मलाइका अरोड़ा को करण जौहर ने पूछे न पूछने वाले सवाल..

फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इंडस्ट्री का वो नाम है जो अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। कुछ दिन पहले ही मलाइका ने अपने पिता को खोया है। हालांकि वो बहुत दुखी हैं, लेकिन इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो टॉक शो ‘मूविंग विद मलाइका’ का है, जिसमें करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से बॉडी पार्ट को लेकर कुछ ऐसा पूछ लिया की वो शर्म से लाल हो गईं। इस शो में ही करण ने मल्ला के बेडरूम सीक्रेट के बारे में भी बात की। हालांकि कई सवालों का वो जवाब देने से बचती नजर आईंं.

मलाइका अरोड़ा के टॉक शो ‘मूविंग विद मलाइका’ को तो आपने देखा ही होगा। ये शो एक ऐसा शो है जिसमें सेलिब्रिटी बतौर गेस्ट आते हैं और उनसे सवाल-जवाब किए जाते हैं। इसी शो में साल 2022 में करण जौहर बतौर गेस्ट आए थे। बातचीत करते-करते मलाइका इतनी खो गईं कि वो करण की गोद में जा बैठीं। करण ने भी आगे बढ़ते हुए एक्ट्रेस के दोनों हाथ पकड़ लिए.

हमने खबर में एक वीडियो भी लगाया है जिसमें आप सुन सकते हैं कि करण जौहर ने मलाइका से एक ऐसा सवाल पूछ लिया की वो शर्म से लाल हो गई। आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या ही पूछ लिया? दरअसल करण ने मलाइका से उनके प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल कर डाला। उन्होंने पूछा कि ‘हर कोई आपके Ass को देखता और बात करता है। ऐसे में उन्हें कैसा लगता है?’ हालांकि जैसे ही मलाइका ने ये सवाल सुना तो कुछ देर के लिए तो वो समझ ही नहीं पाई कि क्या कहें। सवाल सुन वो असहज हो गईं.

शो में करण ने न सिर्फ मलाइका से उसके प्राइवेट पार्ट को लेकर सवाल किया, बल्कि उनके बेडरूम सीक्रेट पर भी बात की। करण ने एक्ट्रेस से पूछा था, ‘आप शादी कब कर रही हो? इस वक्त आपके प्यार में कौन कैद है? आप बेडरूम में एक्सपेरिमेंट्स करते हो?’ हालांकि ये सभी सवाल काफी पर्सनल थे लेकिन करण द्वारा पूछे जाने पर मलाइका शर्म से लाल हो गईं। उन्होंने करण को टालते हुए कहा कि ये सोफा तुम्हारा नहीं है.

Leave a Comment