सलमान तो सिर्फ बदनाम है महेश भट्ट ने तो मज़ाक बना दिया फिल्म मेकिंग को…

गोविंदा को सेट पर लेट आने के लिए बहुत बदनाम किया गया सलमान खान भी सेट पर लेट आते हैं लेकिन उनके बारे में कोई बात करने की हिम्मत नहीं करता और अब इसी बीच डायरेक्टर महेश भट्ट की ऐसी बात सामने आई है जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि गोविंदा को यूं ही बदनाम किया यहां पर लोगों ने अपने हिसाब से फिल्में बनाई है महेश भट्ट 90स में टॉप डायरेक्टर थे बहुत ही शानदार फिल्में उन्होंने बनाई और एक टाइम ऐसा था जब महेश भट्ट ने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स एक साथ ले लिए अब सारे प्रोजेक्ट्स एक साथ लेने की वजह से एक ही टाइम पर महेश भट्ट इन सारी फिल्मों के सेट पर मौजूद नहीं रह सकते थे यही कारण है कि उन दिनों महेश भट्ट एक फिल्म के सेट पर रहते थे और दूसरे फिल्म के सेट पर शूटिंग जारी रखते थे वहां पर अपने एक असिस्टेंट को बिठाते थे और उसे फोन पर गाइड करते थे.

कि सीन कैसे शूट करना है ऐसा एक बार नहीं बल्कि ऐसा मल्टीपल टाइम्स हुआ आपको बता दूं कि महेश भट्ट की इस फोन पर डायरेक्ट करने की आदत की वजह से कई सुपरस्टार्स उनसे से नाराज हो गए थे और उनके साथ फ्यूचर में काम नहीं किया इसमें सनी देओल का नाम शामिल है गुनाह फिल्म सनी देओल के साथ महेश भट्ट ने बनाई थी लेकिन महेश भट्ट सेट पर आते ही नहीं थे वो दूसरी फिल्मों के सेट पर रहकर गुनाह फिल्म के सेट पर अपने असिस्टेंट को भेजकर फोन पर इंस्ट्रक्शन देकर सनी देओल की फिल्म डायरेक्ट करते थे सनी देओल इस बात से खफा हुए और उन्होंने आगे चलकर महेश भट्ट के साथ काम नहीं किया और आमिर खान का गुलाम फिल्म में महेश भट्ट के साथ यही एक्सपीरियंस रहा बताया जाता है कि गुलाम फिल्म में सारा सब कुछ डायरेक्शन का महेश भट्ट को ही करना था.

लेकिन बाद में उन्होंने विक्रम भट्ट पर सारा काम डाल दिया खुद फोन पर रहते थे यही कारण है कि विक्रम भट्ट एज अ डायरेक्टर आए महेश भट्ट एज अ प्रोड्यूसर बने और फिल्म गुलाम बनी आमिर खान महेश भट्ट से तब काफी नाराज हुए थे और आमिर खान ने भी उसके बाद महेश भट्ट के साथ काम नहीं किया अब महेश भट्ट ने इसके बारे में बात की और कहा कि मैंने यह चीज अपने पिता से सीखी है मेरे पिता भी फोन पर एक सेट पर बैठकर दूसरे सेट पर चीजें गाइड किया करते थे तो मैंने भी यही चीज करने की कोशिश की बहुत सारी फिल्में साइन कर ली थी सबके शूट एक साथ होते थे एक ही टाइम पर सब जगह मौजूद नहीं रह सकता था इसीलिए मैं फोन पर चीजें डायरेक्ट करता था लेकिन मैं बदनाम हुआ बट सच्चाई यह है कि इससे हमें फिल्म इंडस्ट्री को एक नया डायरेक्टर मिला विक्रम भट्ट क्योंकि जिस असिस्टेंट को महेश भट्ट दूसरे सेट पर भेजते थे वो विक्रम भट्ट ही हुआ करते थे महेश भट्ट जहां नहीं मौजूद होते थे वहां पर विक्रम भट्ट उनका काम किया करते थे और इस तरह से महेश भट्ट ने कई सुपरहिट फिल्में बनाई लेकिन उनका कहना है कि वह बदनाम भी बहुत हुए.

Leave a Comment