क्या सच में ये थी सुधांशु पांडे के अनुपमा शो छोड़ने की असली वजह?…

मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं अनुपमा शो के पॉपुलर कैरेक्टर सुधांशु पांडे ने इस शो को छोड़ दिया है सुधांशु पांडे जो इस शो में वनराज का किरदार करते थे यह किरदार अनुपमा के बराबर पॉपुलर हो गया था और इस ग्रे शेट किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था सुधांशु के शो छोड़ने से हर कोई शौक में है सुधांशु ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने यह बात कंफर्म की कि रक्षाबंधन के बाद वो सेट पर नहीं गए हैं उन्होंने एक भी सीन शूट नहीं किया है वो यह शो छोड़ चुके हैं.

तो आज मैं आप लोगों को अ थोड़े भारी दिल से लेकिन आप लोगों को यह बताना चाहूंगा कि मैं अब अ अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं पिछले रक्षा रक्षाबंधन से मैं उस शो का हिस्सा नहीं हूं हालांकि सुधांशु पांडे ने यह शो क्यों छोड़ा इसका रीजन उन्होंने नहीं दिया सोशल मीडिया पर बस अब लोग यही कह रहे हैं कि कोई भी पॉपुलर शो से ऐसे ही एग्जिट नहीं करता है कोई तो रीजन रहा होगा तो इसी बीच सोशल मीडिया पर जासूसों ने यह पता लगाना शुरू कर दिया कि आखिर सुधांशु ने यह शो क्यों छोड़ा अब इसकी दो थ्योरी सामने आ रही है पहली थ्योरी तो यह कि सुधांशु और राजन शाही जो इस शो के प्रोड्यूसर हैं दोनों के बीच प्रॉब्लम हुई यही कारण है कि सुधांशु ने यह शो छोड़ा और यह थ्योरी कंफर्म होती भी नजर आ रही है.

क्योंकि सोशल मीडिया पर ना सुधांशु राज राजन शाही को फॉलो कर रहे हैं और ना ही राजन शाही सुधांशु को फॉलो कर रहे हैं दूसरी थ्योरी यह कही जा रही है कि अनुपमा और सुधांशु दोनों के बीच प्रॉब्लम चल रही है क्योंकि शो अनुपमा पर आधारित है रूपाली गांगुली अनुपमा का किरदार निभाती है और वनराज का किरदार भी पिछले कुछ समय से पॉपुलर चल रहा है ऐसे में दोनों लीड्स के बीच ईगो क्लैशेस और इंटरनल पॉलिटिक्स के कारण ही सुधांशु ने इस शो को बाय कहा है खैर रियल रीजन क्या है यह तो नहीं पता है लेकिन लोग यह कह रहे हैं कि कोई भी ऐसे ही इतने हिट शो का लीड कैरेक्टर नहीं छोड़ता है.

Leave a Comment