ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन इस साल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है एक्टिंग डेब्यू से पहले वह चर्चित पर्सनैलिटी रह चुकी है जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग खूब प्यार करते हैं अब पश्मीना रोशन की डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट का जब से पता चला है वोह ट्रेंड में आ गई है ऐसे में चलिए आपको हमारे स्टार केट सीरीज में पश्मीना रोशन के बारे में सब कुछ बताते हैं।
वह क्या करती हैं उनकी उम्र क्या है पश्मीना रोशन यानी रोशन लाल नागरथ की पौती ऋतिक रोशन की कजिन रा रोशन की भतीजी और राजेश रोशन की बेटी पशमीना रोशन का निक नेम पैश है 10 नवंबर 1995 को जन्मी पश्मीना ने मुंबई से स्कूलिंग की व थिएटर आर्टिस्ट भी रही है एक बार राजेश रोशन ने बताया था।
कि जब पश्मीना नौवीं क्लास में थी तब से एक्ट्रेस बनना चाहती थी व स्कूल में थिएटर में हिस्सा लिया करती थी इतना ही नहीं पश्मीना नेने मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस भी सीखा था अब आते हैं।
यह भी पढे: खुद की पत्नी को छोड़ इस हसीना के बाहों मे दिखे Rahul Vaidya, जानिए आखिरकार कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?
रितिक रोशन की चचेरी बहन के बॉलीवुड डेब्यू पर पिछले साल इसका ऐलान हुआ थ कि व शाहिद और अमृता राव की इश्क विश्क के स्कल से डेब्यू करेगी 16 फरवरी 2024 को इश्क विश्क रिबाउंड की रिलीज डेट का ऐलान हुआ फिल्म जून 2024 में रिलीज होगी और पश्मीना के साथ जिब्रान खान और रोहित सराफ होंगे