लगान की गौरी और मुन्ना भाई एमबीबीएस की तो आपको याद होगी ही फैंस के दिल में अपनी इन दोनों किरदारों से खास जगह बनाने वाले यह दोनों रोल एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने निभाए थे आज भले ही ग्रेसी सिंह लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन फैंस उन्हें आज भी लगान की गौरी और मुन्ना भाई एमबीबीएस की के तौर पर ही याद करते हैं ग्रेसी को याद कर फैंस के दिल में अक्सर यह ख्याल आता है कि वह अब कहां है और क्या करती हैं आखिर क्यों उन्होंने अभी तक शादी नहीं की जानकारी के लिए बता दें कि 44 साल की हो चुकी ग्रेसी सिंह ने अभी तक अपना घर नहीं बसाया है दरअसल फिल्मों से नाता तोड़ ग्रेसी ने अपना रिश्ता अध्यात्म की दुनिया से जोड़ लिया है ग्रेसी ब्रह्म कुमारीज की सदस्य बन गई हैं.
और अध्यात्म की दुनिया में खो गई हैं वह ब्रह्मा कुमारीज के नियमों को फॉलो करने लगी हैं और उनके आयोजनों में हिस्सा लेने लगी हैं ब्रह्मा कुमारीज की सदस्य बनने के बारे में ग्रेसी सिंघ ने बार एक इंटरव्यू में बात भी की थी इस बारे में बात करते हुए तब ग्रेसी ने कहा था कि मुझे असीमित सुरक्षा शांति खुशी समझ स्वीकृति और सहयोग का एक्सपीरियंस हुआ मैं ब्रह्मा कुमारी विश्व आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में दुनिया भर से ऐसे लोगों से मिली जो विनम्र दयालु और समझदार थे बता दें कि ग्रेसी सिंह को आखिरी बार साल 2021 में छोटे परदे केे माइथोलॉजी शो संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं में देखा गया था ये उनका आखिरी शो था जिसके बाद से ही वह किसी भी सीरियल में नहीं दिखी हैं 44 साल की हो चुकी ग्रेसी को फिल्मों में भी काम मिलना बंद हो गया है.
सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए ग्रेसी को अब 9 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है ग्रेसी को साल 2015 में पंजाबी फिल्म चूड़िया में देखा गया था जिसके बाद से उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया है आमिर की फिल्म लगान और संजय दत्त के साथ फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम करने के बाद ग्रेसी के करियर को उड़ान मिली थी हालांकि उनका एक गलत फैसला उनके करियर पर भारी पड़ा था कहा जाता है कि केआरके की फिल्म देशद्रोही में उनके साथ काम करना ही ग्रेसी के करियर के बर्बाद होने की वजह बना था इसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया.
लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली जिसके बाद ग्रेसी ने फिल्मों से ब्रेक लेकर अपने डांस करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेसी सिंह ट्रेन भरत नाट्यम डांसर भी हैं बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले पहले ही ग्रेसी द प्लैनेट्स नाम के डांस ग्रुप का है साथ डांस के साथ उनका यह रिश्ता आज भी जुड़ा हुआ है कुछ समय पहले ही ग्रेसी ने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जब ब्रह्मा कुमारी के एक समारोह में ग्रेसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के सामने डांस परफॉर्म करने का मौका मिला था फिल्मों से ब्रेक लेकर ग्रेसी सिंह ब्रह्मकुमारी की सदस्य बन गई वह इन दिनों ज्यादातर समय ब्रह्मकुमारी आश्रम के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बिताती हैं.
जिसकी तस्वीरें और और वीडियोस व सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं ग्रेसी सिंह ने आज तक किसी से शादी नहीं की है और ना ही कभी बॉलीवुड में उनके किसी अफेयर की खबरें सामने आई कहा जाता है कि अध्यात्म की दुनिया से जुड़े होने की वजह से ही ग्रेसी ने अभी तक शादी करके घर नहीं बसाया है स्टारडम से दूर अपने मुंबई वाले घर में ग्रेसी बेहद शादी जिंदगी बिताती हैं वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं ग्रेसी की फैमिली की बात करें तो दिल्ली में जन्मी ग्रेसी के पिता का नाम स्वर्ण सिंह था तो वहीं उन की मम्मी का नाम विजेंद्र कौर ग्रेसी की मम्मी भी ब्रह्मकुमारी संस्था की सीनियर सदस्य थी साल 2017 में ग्रेसी की मां का निधन हो गया था उनके परिवार में अब छोटे भाई रूबल सिंह और बहन लीसा सिंह है.