घर में अगर रहना है तो मेरे बेटे से.., सास जया बच्चन की ऐश्वर्या को सलाह..

बहु ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों के बीच में अब सास जया बच्चन की एक दी हुई सलाह काफी ज्यादा वायरल हो रही है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बच्चन परिवार अब दो भागों में बढता हुआ नजर आ रहा है और अब बह ऐश्वर्या राय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही जिसमें यह बताया जा रहा है कि सास जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्व राय को एक सलाह दी थी उनकी माने तो उनका कहना था कि अभिषेक बच्चन को यूं ही ऐश्व राय प्यार करती रहे अब जैसे कि आप सभी जानते कते हैं कि मौजूदा हाल में ऐश्व राय के तलाक की अफव ने खूब तोल पकड़ी मीडिया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफव ने जन्म भी लिया.

लेकिन बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने इन सभी अफवाहों को लेकर कभी भी कोई भी बातचीत नहीं की हालांकि ऐश्वर्या अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच में कई सारी बातें उभर कर सामने आती रही है इसी कड़ी में आज से कई साल पहले सास जया बच्चन की दी हुई सलाह काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गई है और वायरल हो रहा है एक वीडियो जिस वीडियो में अब सा जया बच्चन अपनी बहू ऐश राय को एक सलाह देती हुए नजर आ रही है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी जया बच्चन का परिवार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक आदर्श परिवार के रूप में देखा जाता है.

और पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन और शरा के तलाक की अओ भी काफी ज्यादा जोरो शोरों से चल रही थी इसी कड़ी में अब ऐशो राय की सांस यानी जाया बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ऐश्व राय को एक बड़ी सी प्यारी सी सलाह दी थी दरअसल यह मौका था था कॉफी विद करण का जब एक एपिसोड में जया बच्चन से ऐश्व राय के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बहू ऐश्वर्या को अपना दोस्त बताया था आइए चलिए जानते हैं कि उस समय जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्व राय को लेकर क्या कहा था अब होता यूं है.

कि करण जोहर के चैट शो कॉफी विद करण में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ शिरकत की थी इसी का ही एक पुराना वीडियो अभी हाल ही में सुर्खियों में आ गया है दरअसल इस वीडियो में जया बच्चन ने इस एपिसोड में अपनी बहू श्वर राय बच्चन के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ ऐसा कहा था जिसे सुनकर वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए थे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि 2007 में अभिषेक बच्चन से यशवर राय की शादी हुई थी और जया बच्चन का रिश्ता हमेशा से ही चर्चाओं का विषय भी रहा है कई बार उनके रिश्तों को लेकर अवाए भी उड़ी थी लेकिन ज ने खुद इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि उनका श्वर का रिश्ता एक दोस्त जैसा है.

और उस पुराने इंटरव्यू की अगर बात करें तो जया बच्चन ने उसी इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि वो मेरी दोस्त जैसी है अगर मुझे उनमें से कुछ ऐसा लगता है जो मुझे अच्छा नहीं लगता है तो मैं उसे सीधे तौर पर बोल भी देती हूं मैं उनके बारे में पीछे से कोई भी राजनीति नहीं करती हूं इसी के साथ ही जया बच्चन की ऐश्वर्या राय की सलाह की अगर बात करें तो कॉफी विंद करण के शो में जया और श्वेता से पूछा गया था कि वह ऐश्वर्या को कोई सलाह देना चाहेंगी तो श्वेता नंदा ने ऐश्वर्या को परफेक्ट बताते हुए कहा था कि उन्हें किसी भी सलाह की जरूरत नहीं है.

वहीं जया ने हंसते हुए कहा था कि ऐश्वर्या को बस अभिषेक से ही उसी तरह प्यार करते रहना चाहिए जैसे वो अब करती हैं इन शब्दों से यह जाहिर होता है कि जया और ऐश्व राय के बीच में कोई भी मतभेद नहीं था खैर मौजूदा हाल की बात करें तो श् राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अवाए पाछ महीने से लगातार उड़ रही है और इन अओ की वजह से इन दोनों स्टार्स के चाहने वाले भी काफी ज्यादा परेशान है फिलहाल इस पूरी खबर को लेकर आपने क्या प्रतिक्रिया देनी है कमेंट सेक्शन के द्वारा जरूर लिख भेजें.

Leave a Comment