क्रिश 4 के लिए ऋतिक रोशन को मिल गई एक्ट्रेस।

ऋतिक रोशन के क्रिश 4 का प्री प्रोडक्शन शुरू हो गया है इसे लेकर आए दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता रहता है कभी इसकी कहानी को लेकर तो कभी कास्टिंग को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि रतिक के डायरेक्शन में बनने वाली क्रिश 4 में कोई मिल गया कृष और कृष 3 के स्टार्स कैमियो कर सकते हैं.

अब खबर है कि इस फ्रेंचाइज की चौथी किश्त में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल प्ले करेंगी वो क्रिश 3 वाले अपने किरदार प्रिया के रोल में लौट सकती हैं उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट भी सुन ली है क्रिश 4 को इस बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए अप्रोच कर दिया है पिंक विला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमे सोर्स ने बताया ऋतिक और प्रियंका एक सक्सेसफुल ऑन स्क्रीन पेयर रहे हैं उनके बीच बढ़िया वर्क रिलेशनशिप भी है इसलिए मेकर्स को यह तय करने में कोई परेशानी नहीं हुई कि क्रिशपोर में प्रियंका को कास्ट किया जाए प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म के लिए ऋतिक रोशन का विज़ सुनकर बहुत खुश हैं ऋतिक जिस तरह से इस फ्रेंचाइज को आगे ले जाना चाहते हैं उसे सुनकर प्रियंका काफी उत्साहित हैं क्रिश 4 का प्री प्रोडक्शन तेजी से चल रहा है.

यशराज फिल्म्स की टीम फिल्म के लिए वीएफएक्स पर काम कर रही है कृष 4 के प्रीविजुअलाइजेशन पर काम हो रहा है उधर ऋतिक रोशन भी राइटर्स के साथ मिलकर स्क्रिप्ट को मांझने में लगे हुए हैं प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा भी स्क्रिप्ट में अपना इनपुट दे रहे हैं कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि फिल्म में ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में दिखेंगे रोहित कृष और मेन विलेन भी वो खुद ही बनेंगे ऋतिक रोशन के लिए यह एक चैलेंजिंग प्रोजेक्ट भी होगा क्योंकि कृष फ्रेंचाइज़ इंडियन सिनेमा की कुछ फेमस फ्रेंचाइज में से एक है इसे इंडिया की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म भी कहते हैं इसलिए इसके चौथे पार्ट में बतौर एक्टर और डायरेक्टर रितिक को इसकी लेगसी मेंटेन करके रखना पड़ेगा फिर यशराज फिल्म्स वाले आदित्य चोपड़ा का भी फिल्म को लेकर कुछ विज़न होगा दोनों एक साथ इस फिल्म को कैसे ट्रीट करते हैं.

यह तो वक्त ही बताएगा खैर क्रिशर की शूटिंग 2026 के मिड में शुरू होगी शूटिंग शुरू होने के बाद भी इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर अच्छा खासा समय दिया जाएगा तब जाकर फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी फिल्म में जादू की वापसी भी हो सकती है जिसे कोई मिल गया में देखा गया था मेकर्स पूरी कोशिश करेंगे कि फिल्म से जनता को बढ़िया थिएटिकल एक्सपीरियंस दिया जाए एंड बाकी ऋतिक रोशन की बात करें तो उनकी अगली फिल्म वॉर टू इस साल अगस्त में रिलीज़ हो सकती है उधर प्रियंका चोपड़ा राजमोली और महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 में दिखाई देंगी.

Leave a Comment