90 के दशक में बॉलीवुड में कई अभिनेत्री आई कुछ ने बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया उस वक्त मशहूर भी हुई लेकिन फिर अचानक ग्लैमर की दुनिया से कहीं गुम हो गई ऐसी एक एक्ट्रेस साक्षी शिवानंद है साक्षी शिवानंद ने 1993 में अन्ना वादिनी से तेलुगु सिनेमा में अभिनय की शुरुआत की थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में जन्म कुंडली और पापा कहते हैं।
जैसी बल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया साक्षी शिवानंद ने 90 के दशक में तमिल और तेलुगु फिल्मों में चिरंजीवी ममूटी और अरविंद स्वामी जैसे ट के स्टार के साथ काम करके काफी प्रसिद्धि हासिल की 2000 के दशक में साक्षी ने बॉलीवुड में आने के लिए अपने साउथ सिनेमा के कैरियर पर ब्रेक लगा दिया उन्होंने अनुभव सीना की फिल्म आपको पहले भी कहीं देखा में लीड रोल किया।
इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रियांश चटर्जी थे इस फिल्म में ओमपुरी और फरीदा जलाल ने भी अहम भूमिका निभाई थी इसी फिल्म से उन्हें आज भी पहचाना जाता है इस दौरान शाक्षी ने गोविंद के साथ जहां जाएगा हमें पाएगा नाम की फिल्मों में काम किया साक्षी ने सैफ अली खान के साथ भी एक फिल्म में काम किया जो पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी साक्षी अपने अभिनय की बजाय अंडरवर्ल्ड को लेकर सुर्खियों में बनी रही।
उन्हें अंडरवर्ल्ड से फोन आने लगे और उन्हें एहसास हुआ कि जिस फिल्म तुम में वह काम कर रही थी उसके निर्माता कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े थे 2013 में डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में साक्षी शिवानंद ने कहा था जब निर्माता अंडवर्ल्ड से निकला तो मैं डर गई थी हर कोई मुझसे कह रहे थे।
बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन बहुत मजबूत है मैं पूरी तरह से घबरा गई थी मैं भाग गई थी तेलुगु और कन्नड फिल्म में करने के लिए साक्षी ने अपना नंबर बदल लिया और तो की टीम से कम्युनिकेशन के सभी तरीकों को नजरअंदाज करना शुरू किया जिससे बॉलीवुड में उनका कैरियर प्रभावी रूप से खत्म हो गया