अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं इस एक्ट्रेस पर एक शख्स ने दावा किया है कि एक्ट्रेस पैसा लेकर सेक्सुअल फेवर्स देती है ₹ लाख एक रात कर लेती है यह एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म खट्टा मीठा में नजर आ चुकी है और साउथ इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस है मैं बात कर रही हूं त्रिशा कृष्णन की त्रिशा कृष्णन पर साउथ के एक पॉलिटिशियन ने गंभीर आरोप लगा आए हैं।
एआईए डीएम के पार्टी से ताल्लुकात रखने वाले एवी राजू की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जहां पर वह इंटरव्यू दे रहे हैं और इस इंटरव्यू के दौरान वो साउथ के कुछ एक्ट्रेसेस इंक्लूडिंग त्रिशा कृष्णन को लेकर कहते हैं कि इन सभी एक्ट्रेस को पॉलिटिशियन करुणास ने चेन्नई के कवाथू के एक रिसॉर्ट में बुलाया था सेक्सुअल फेवर्स लेने के लिए इस पॉलिटिशियन का कहना था कि उसे यंग एक्ट्रेस चाहिए और पॉलिटिशियन ने ही त्रिशा का नाम लिया था।
जिसके बाद पॉलिटिशियन के एक दोस्त ने त्रिशा को उसके लिए अरेंज किया और त्रिशा के साथ यह डील ₹2500000 में हुई सोशल मीडिया पर एवी राजू कीय वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और इस वीडियो पर अब त्रिशा कृष्णन के फैंस बरी तरह भड़क रहे हैं और उनका कहना है कि त्रिशा को बदनाम करने के लिए झूठ बोल रहा है।
यह भी पढे: ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार की तुलना की प्लास्टिक बैग से, कहा मेरे पति मेरी पर्स के समान…
और बिना सिर पैर की बात कर रहा है इसके खिलाफ त्रिशा को स्ट्रिक्ट एक्शन लेना चाहिए सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद त्रिशा ने भी स्ट्रांग एवी राजू की इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि बहुत ही गंदा लगता है यह देखकर कि लोग कितना नीचे गिर जाते हैं।
अपने आप को पॉपुलर बनाने के लिए और सुर्खियों में बने रहने के लिए कितनी घटिया और नीच बातें करते हैं प्रॉपर एक्शन इस शख्स के खिलाफ लिया जाएगा मेरी लीगल टीम पूरी तरह से देखेगी कि इस शख्स के खिलाफ क्या कुछ एक्शन लिया जा सकता है तो त्रिशा कृष्णन अब एवी राजू के खिलाफ एक्शन लेगी और उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि कोई उनकी लाइफ को लेकर इस तरह से डेरो गटरी रिमार्क्स सोशल मीडिया पर करें