बॉलीवुड एक्ट्रेस ईष देवल अपने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी है दोनों हाल ही में एक संयुक्त बयान जारी कर अपनी 11 साल की शादी को खत्म करने की उन्होंने जानकारी दी है ईशा और भरत की शादी 2012 में हुई थी और दोनों की दो बेटियां हैं भरत तक् तानी से अलग होने के बाद ईशा देव हाल ही में गोवा एयरपोर्ट पर स्पोट हुई थी।
जहां व राकुलप्रीत सिंह और जेकी भगनानी की शादी में पहुंची थी अलगाव की खबरों के बीच ईशा ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी थी लेकिन अब उनका पहला इंस्टा पोस्ट सामने आ चुका है भरत तानी से अलग होने की खबरों के बाद ईशा देवल ने आज यानी 22 फरवरी को अपना पहला ं पोस्ट शेयर किया जो वायरल हो रहा है ईशा ने अपने टा पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की।
इस तस्वीर में ईशा की कार में बैठी नजर आई उन्होंने सेल्फी क्लिक की ईशा ने काले रंग का स्लीवलेस टॉप पहना उन्होंने सिर पर एक स्टाइलिश बाके टॉपी और आंखों पर सन ग्लासेस इस तस्वीर में ईशा के ऊपर सूरज की रोशनी और धू पड़ी है इस तस्वीर को शेयर करते हुए इल ने कैप्शन लिखा ईशा ने कैप्शन में लिखा चाहे कितना भी अंधेरा हो सूरज निकलेगा सूर्योदय धूप आभार इस तस्वीर में ईशा देवल के एक्सप्रेशन काफी सीरियस लग रहे हैं।
यह भी पढे: गोविंदा-सैफ के साथ काम करके कहा गुम हो गई अभिनेत्री साक्षी शिवानंद, जानिए आज कहा है ओर क्या करती है…
ईशा के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं बता दें कुछ दिनों पहले ईशा और भरत ने दिल्ली टाइम्स को एक संयुक्त बयान जारी किया था दिल्ली टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि ईशा और भरत ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है।
बयान के मुताबिक हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है और रहेगा हम इस बात की सराहना करें कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया गया है और भरत की दो बेटिया हैं जिनकी उम्र छ और चा साल है