10 साल बाद डेविल बनकर लौट रहे हैं सलमान , किक 2 के पोस्टर में दिखा टाइगर का अंदाज़..

किक टू के फोटो शूट से सलमान खान के बैक की तस्वीर नाडियाडवाला ने शेयर की है वैसे भी साजिद नाडियाडवाला खिलाड़ी हैं सिकंदर का शूट अभी जारी है और किक टू का कमाल भी वो शुरू कर चुके हैं 10 साल पहले भाईजान देवीलाल सिंह उर्फ डेविल बने थे जो किक के चक्कर में कुछ भी कर बैठते हैं गर्लफ्रेंड के ताने सुनते हैं चोरी करते हैं लेकिन बच्चों के इलाज के लिए और फिर जो पुलिस ऑफिसर देवीलाल उर्फ डेविल को पकड़ने के लिए आता है उसी के सामने लास्ट में उसी के सामने पुलिस की वर्दी में पहुंच जाते हैं.

कमाल है ना 10 साल पहले सलमान खान की ये फिल्म उन्हें 200 करोड़ के क्लब में पहुंचा गई थी इंटरेस्टिंग बात यह है कि ये फिल्म इसी नाम की साउथ फिल्म यानी किक जिसके स्टार रवि तेजा थे उसका हिंदी रिमेक थी आज के जमाने में यानी 20224 में ऐसा होता तो फैंस चढ़ जाते कि सरफिरा हो क्या क्योंकि साउथ का रिमेक आजकल ओटीटी के दौर में करने की खता खिलाड़ी ने की और उस की सजा भी पाई खैर इस फिल्म से प्रोड्यूसर साजिद नाड अड वाला डायरेक्टर बने थे.

और अब जब व सलमान खान के साथ सिकंदर को प्रोड्यूस कर रहे हैं डायरेक्टर एआर मुर्ग दोस्त से ज्यादा भाईजान के साथ सेट पर वक्त गुजार रहे हैं तो लगे हाथ इस वांटेड सुपरस्टार को किक की कहानी सुनाकर अप्रूव करवा लिया है और अब तो फोटो शूट भी हो रहा है तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट मान लीजिए कि हो ही गई है और सलमान खान भी खुश है आखिर किक ने 2014 में कमाल किया था और अब भी इस लॉजिक लेस लेकिन फुल ऑफ किक्स वाली ये फिल्म भाईजान के फैंस की मोस्ट फेवरेट फिल्मों में से एक है.

साजिद नाडियाडवाला किक टू को अगले साल फ्लोर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं यानी फिलहाल तो वह सिकंदर में पैसा लगा रहे हैं और उसका प्रोडक्शन देख रहे हैं सिकंदर के शूट को फटाफट खत्म करना है ताकि अगली ईद पर सिकंदर के साथ सलमान खान अपनी वापसी कर सके वैसे सिकंदर निपटे गी तो भाईजान के लिए साउथ से बॉलीवुड पर छाए जवान के सुपरहिट डायरेक्टर इटली भी तैयार खड़े हैं.

जो सलमान भाई के साथ थलाइवा रजनी कांत या फिर यूनिवर्सल स्टार कमल हसन को साइन करने की जुगत भिड़ा रहे हैं इटली की फिल्म के फाइनल स्क्रीन प्ले और प्री प्रोडक्शन की तैयारी भी जोरों पर है मगर साजिद नाडियाडवाला भी जबरदस्त जुगाड़ू प्रोड्यूसर है देसी रॉबिन हुड वाले फ्लेवर को किक टू के साथ वापस लाने के लिए वो स्क्रीन प्ले तो फटाफट तैयार कर चुके हैं.

और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए उन्हें किसी और प्रोड्यूसर से प्रोजेक्ट अप्रूव करवाने की भी जरूरत नहीं तो एटली जरा सा भी फिसले और किक टू सिकंदर के बाद सलमान का दूसरा प्रोजेक्ट बन जाएगी वैसे सलमान की चॉइस ऑफ फिल्म्स को देखकर लग रहा है कि सलमान अपने एक्शन मोड में फिर से आने के लिए रेडी है.

Leave a Comment