हिना खान को मिले यूनिक बर्थ डे गिफ्ट्स, प्यार देख रो पड़ी एक्ट्रेस..

थर्ड स्टेज से जूझ रही एक्ट्रेस हिना खान ने 2 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया एक्ट्रेस 37 साल की हो गई हैं और बीमारी के बावजूद डट कर खड़ी है हिना खान की फैमिली फ्रेंड्स और फैंस ने मिलकर इस बार एक्ट्रेस के बर्थडे को खास बना दिया था उन्होंने हिना को एक यूनिक सरप्राइज दिया जिसकी झलक अब हिना ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दिखा खाई है.

दरअसल हिना खान ने अपने से सारी डेकोरेशन देखकर हैरान रह जाती हैं ढेर सारे फूलों और गुब्बारों के बीच एक यूनिक चीज भी हिना को दिखाई देती है जिसे देख वह काफी शॉक्ड हो जाती है दरअसल यहां एक केक होता है जो हिना खान के हाल ही में किए गए ब्राइडल रम फॉक से इंस्पायर्ड होता है यह सब देखकर हिना काफी इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने एक लंबा चौड़ा इमोशनल नोट भी लिखा है.

और सभी को शुक्रिया अदा भी किया है हिना ने पोस्ट में लिखा कितना प्यारा सरप्राइज है यह इतने सालों का निरंतर प्यार धूमधाम और अटूट सपोर्ट रहा है मैं हर साल आपके डेडिकेशन आपके सपोर्ट आपकी सच्ची तारीफ से खिल जाती हूं आप हर बार अपने आप से आगे निकल जाते हैं हर अच्छे बुरे में हर खुशी में हर चुनौती में आप सभी मेरे हिना होलिक्स मेरी ताकत मेरी परछाई मेरे टीचर की तरह रहे हैं.

मुझे पता है कि आपने मेरा सपोर्ट किया है चाहे कुछ भी हो आपने यह साबित कर दिया है बार-बार और यहां तक कि मेरी जिंदगी के ऐसे अहम फेज में भी हिना खान ने आगे लिखा कि मैं आपको बता दूं कि हर एक कोशिश पर ध्यान दिया जाता है तारीफ की जाती है और सराहा जाता है फूलों से पर्सनल लिखे गए लेटर्स बर्थडे कार्ड केक गिफ्ट डेकोरेशन से लेकर मुझे एक्साइटेड करने वाले प्यारे मैसेजेस का सागर मेरा आत्मविश्वास बढ़ाना मेरी कोशिशों को स्वीकार करना और पहचानना यह सब सिर्फ प्योर खुशी है.

इसका कोई मोल नहीं यह मेरे लिए दुनिया है आप सभी मेरे लिए दुनिया है इतना प्यार पाकर मैं धन्य हो गई बर्थडे पर सभी के प्यार और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मेरे फैंस को बहुत-बहुत शुक्रिया दुआ करो आपको बता दें कि हिना खान इस वक्त एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है उन्हें थर्ड स्टेज का है लेकिन फिर भी हिना खान डटकर अपने लिए लड़ाई लड़ रही हैं.

Leave a Comment