करण जोहर ने ऐश्वर्या राय करीना कपूर और जानभी कपूर को लेकर विवादित बयान दे दिया है यह बयान सुनकर सारी एक्ट्रेसेस के पैरों के तले से जमीन खिसक गई है करण ने यह बयान होश में दिया है या फिर वह नशे में थे यह किसी को नहीं पता लेकिन इस बयान ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में करण जहर की सालों से बनाई हुई इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है करण जहर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखी है और उसमें सर्जरी कराने वालों पर निशाना साधा है.
करण की इस पोस्ट को देखकर लोग समझ गए हैं कि उ का इशारा किसकी तरफ है करण ने अपनी पोस्ट में लिखा है फिलर्स लगाने से फुलफिलमेंट नहीं मिलती मेकअप लगाने से उम्र नहीं घटती कर लो जितना बोटॉक्स लगोगे जैसे मधुमक्खी ने काट लिया नाक बदलने से गं इत्र नहीं बनती सर्जरी करा लेने से बाहरी सुंदरता बदल भी जाए लेकिन मेरी जान फितरत नहीं.
बदलती बॉलीवुड में ऐश्वर्या से लेकर करीना कपूर जान भी कपूर अनुष्का शर्मा कटरीना कैफ प्रियंका चोपड़ा शिल्पा शेट्टी सहित ज्यादातर एक्ट्रेस सर्जरी करा चुकी हैं कई बार एक्ट्रेसेस फीचर निखारने के लिए सर्जरी कराती हैं तो कई बार उम्र छिपाने के लिए अब करण ने यह निशाना किस तरफ सादा है यह तो समझने वाले समझ गए हैं करण जोहर से ऐसे बयान की उम्मीद शायद किसी को नहीं थी.