कपिल शर्मा के नए शो में चंदन सुमोना अली को ना देखकर लोग काफी निराश हैं आखिर इन तीनों को नए शो में क्यों नहीं बुलाया गया इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कॉमेडी के जिस शो का इंतजार लोग सात सालों से कर रहे थे वह फाइनली आ गया है कॉमेडियन कपिल शर्मा सुनील ग्रबर के साथ अपना नया शो लेकर लौट आए हैं इस कमबैक को देखकर लोग बहुत खुश हैं द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल अपनी पुरानी टीम को लेकर लौटे हैं इस नए सीजन में कपिल सुनील और कीकू के साथ राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक ने भी वापसी की है.
इस शो को देखकर जहां कई लोग बहुत खुश हैं तो कईयों के चेहरे पर उदासी भी है क्योंकि इस नए सीजन से सुमोना चक्रवर्ती अली अजगर चंदन प्रभाकर और भारती सिंह मिस हैं लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि सुनील के साथ यह सभी शो में वापस लौटेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ चंदन और सुमोना ने पिछले सीजन से कपिल का शो छोड़ दिया था सुमोना जहां अपने प्लॉट से शो में खुश नहीं थी तो वहीं चंदन करियर में ग्रोथ चाहते थे भारती ने प्रेगनेंसी की वजह से काम नहीं किया था अली अजगर तब शो छोड़ गए थे जब सुनील ने झगड़े के बाद किनारा कर लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंदन भारती सुमोना अली किसी को भी मेकर्स ने नए सीजन के लिए अप्रोच नहीं किया बीच में ऐसी खबरें थी कि सुमोना और चंदन नए सीजन में जरूर वापस आएंगे लेकिन शो आने के बाद साफ हो गया कि यह दोनों नए सीजन का हिस्सा नहीं है वहीं भारती ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया है कि मेकर्स ने उनसे शो के लिए कांटेक्ट नहीं किया सुमोना और खासकर चंदन के ना होने से बड़ी संख्या में फैंस खुश नहीं हैं सुनील ग्रॉपर को वापस लाने के लिए कपिल ने ड़ चोटी का जोर लगाया हुआ था.