मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता की योग्यता और वे क्या करती हैं?…

अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट क्या काम करती हैं राधिका कहां तक पढ़ी लिखी हैं बड़ी बहू श्लोका मेहता हैं लॉ में ग्रेजुएट तो छोटी ने कहां तक की है पढ़ाई अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट इस समय हर तरफ छाई हुई हैं जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्रीवेडिंग की बातें खत्म होने का नाम नहीं ले रही तीन दिनों तक चला ये शाही जलसा ऐसा था जिसे दुनिया ने आज से पहले कभी नहीं देखा जुलाई महीने में राधिका अ परिवार की बहू बनकर अंटालिया में कदम रखने वाली हैं.

लेकिन इससे पहले ही लोग यह जानने को बेताब हैं कि अंबानी की होने वाली बहू आखिर करती क्या है उसकी पढ़ाई लिखाई कितनी हुई है राधिका इतनी संस्कारी और गुणी लड़की है कि कोई भी उन्हें अपने घर की बहू बनाना चाहेगा राधिका एक बिजनेस वुमैन है वह एनकोर हेल्थ केयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शाइल मर्चेंट की बेटी हैं राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल जॉन कॉनन स्कूल और एलो मेडिया वर्ड स्कूल से पूरी की है.

इसके बाद राधिका ने इंटरनेशनल बैकल में डिप्लोमा किया आगे की पढ़ाई के लिए राधिका न्यूयॉर्क चली गई न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली पढ़ाई के साथ-साथ राधिका काम भी करती रही उन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट कंपनी स्प्र में काम किया स्कूल के दिनों में भी उन्होंने कई कंपनीज में इंटर्नशिप की राधिका अपने पिता वीरेन मर्चेंट की कंपनी एनकोर हेल्थ केयर के डायरेक्टर्स में से एक हैं राधिका भरत नाट्य में भी ट्रेंड हैं राधिका अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं करीब से जानने वाले लोग यह बात अच्छे से जानते हैं कि राधिका बहुत डाउन टू अर्थ हैं राधिका के पिता देश के नामी गिना भी बिजनेसमैन में से एक हैं.

उनकी नेटवर्थ करीब 50 करोड़ बताई जाती है हालांकि अंबानी के सामने उनकी कोई भी सात नहीं है मुकेश अंबानी तो इस प्री वेडिंग पर ही 1000 करोड़ से ज्यादा का खर्च कर चुके हैं दूसरी तरफ अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी कुछ कम नहीं है श्लोका हीरा कारोबारी रसल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं उनके पिता दुनिया की नंबर वन डायमंड कंपनी रोजी ब्लू के मालिक हैं 2009 में श्लोका मेहता ने धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है वह बिजनेस के साथ-साथ सोशल वर्क से भी जुड़ी रहती हैं अंबानी अपने घर में हीरा बहुओं को ढूंढ कर लाए हैं.

Leave a Comment