करण के बुरे वक़्त में उसे छोड़ के भाग रहे है उसके वो एक्टर्स जिन्हे उसी ने स्टार्स बनाया…

कुछ समय पहले खबर आई थी कि धर्मा प्रोडक्शंस के शेयर्स करण जौहर बेच रहे हैं धर्मा का कुछ हिस्सा किसी और को देने के लिए तैयार है करण जौहर करण जौहर की पिछली कुछ फिल्में भी अटकी हुई है ऐसे में अब करण जौहर को एक और बड़ा झटका लगा है करण के दोनों ही स्टूडेंट्स ने उनका साथ छोड़ दिया है मैं बात कर रही हूं वरुण धवन और सिद्धार्थ मलोतरा की एक टाइम था जब करण जोहर के कैंप में आने के लिए लोग बहुत ज्यादा कंपीट करते थे लेकिन अब करण के ही स्टूडेंट्स उन्हें छोड़कर जा रहे हैं वरुण धवन की अगर बात करें तो वह बाहर काम कर रहे हैं.

ऑलरेडी दिनेश बजान के साथ भेड़िया प्रोजेक्ट उनका चल रहा है हाल ही में वरुण धवन ने सीटा डल की है इसके अलावा अब वरुण धवन ने सनी देओल को जॉइन किया है बॉर्डर टू के लिए वहीं बात करें करण के दूसरे स्टूडेंट यानी कि सिद्धार्थ मलोतरा की तो वो भी बाहर के प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं और सिद्धार्थ मलोतरा वो स्टूडेंट है करण के जो लंबे समय तक उनके साथ लेकिन अब खबर है कि सिद्धार्थ मलोतरा भी बाहर के प्रोडक्शन की फिल्में करने जा रहे हैं सिद्धार्थ मलोतरा आने वाले टाइम में सैफ अली खान के साथ रेस फोर में काम करेंगे एक टाइम था.

जब इंडस्ट्री में ग्रुप्स रहा करते थे और इन ग्रुप के बाहर निकलकर कोई भी दूसरे ग्रुप के साथ काम नहीं करता था लेकिन क्या अब इंडस्ट्री में ग्रुप टूट रहे हैं क्या अब इंडस्ट्री में खेम नहीं बचे हैं क्या करण जहर में इतनी पावर नहीं रही है कि उनके स्टूडेंट्स भी उनके साथ नहीं नहीं रहना चाहते हैं वल आपको क्या लगता है कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें.

Leave a Comment