कपिल शर्मा को रिप्लेस करने आये जाकिर खान के साथ होगा ऐसा ये किसी बच्चे ने भी नहीं सोचा था…

टीवी पर कपिल शर्मा के शो की जगह कॉमेडियन जाकिर खान के शो को शुरू किया गया माना जा रहा था कि जाकिर खान एक टफ कंपटीशन साबित होंगे कपिल शर्मा के लिए और अब जाकिर खान के आपका अपना जाकिर शो के पहले हफ्ते की टीआरपी आ चुकी है और यह टीआरपी बहुत कुछ बताती है कि क्या वाकई में जाकिर खान को कपिल शर्मा से कंपेयर करना ठीक है क्या जाकिर कपिल वाली स्टारडम ले जाएंगे.

वल आपको बता दें कि जहां एक तरफ कपिल शर्मा का शो जब टीवी पर आता था तो वह हाईएस्ट टीआरपी अर्निंग शो था यह प्राइम टाइम शो था शो को काफी लोगों ने पसंद किया और शो के एपिसोड्स की रिपीटेड वैल्यू भी काफी अच्छी थी कपिल शर्मा के शो के एपिसोड्स को एक बार एयर करने के बावजूद जब चैनल पर चलाया जाता था फिर से तब भी लोगों ने उस शो को देखा है तो ऐसे में कपिल शर्मा का शो तो हिट था ही अब बात करते हैं जाकिर खान के शो की तो आपको बता दें कि जाकिर खान के शो की पहले हते की टीआरपी कुछ खास नहीं आई है जबकि इस शो को सुपर सिंगर्स के बाद शुरू किया गया था जिस टाइम स्लॉट पर सुपर सिंगर्स शो चल रहा था जो अब खत्म हो गया है.

उसी जगह पर जाकिर खान का शो आपका अपना जाकिर शुरू किया गया जाकिर खान कॉमेडी तो करते ही हैं लेकिन साथ में वह पोएट्री करते हैं शायरी करते हैं इमोशनल बातें करते हैं घर मां-बाप बच्चों की बातें करते हैं लेकिन उसके बावजूद यह शो कुछ खास टीआरपी नहीं बटोर पाया और सेम चीज हुई अमिताभ बच्चन के केबीसी के साथ केबीसी शो के पहले हफ्ते की जो टीआरपी आई है वह बेहद डिसपिटर है और पहले हफ्ते के टीआरपी को देखकर अगर ट्रेड एक्सपर्ट शो के बारे में कुछ कह रहे हैं तो वो बस यही कह रहे हैं कि पहला हफ्ता तो फ्लॉप गया है अब केबीसी शो को आगे अच्छा चलने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

Leave a Comment