इस बीमारी से परेशान है कैटरीना कैफ, सबूत आये सामने..

काफी टाइम बाद कैटरीना कैफ को किसी इवेंट में स्पॉट किया गया कल्याण ज्वेलर्स का कल एक इवेंट था जहां पर कई सेलिब्रिटीज पहुंचे कैटरीना कैफ भी इस इवेंट में पहुंची कैटरीना कैफ ट्रेडिशनल अटायर में नजर आई उन्होंने साड़ी पहनी थी कैटरीना केफ साड़ी बहुत अच्छे से कैरी करती है और इतने टाइम बाद कैटरीना को जब लोगों ने देखा तो उनके फैंस बहुत खुश हो गए.

लेकिन कैटरीना को देखकर लोगों को एक ऐसी चीज नजर आई कि लोगों ने उनकी हेल्थ की चिंता जता दी और लोग अब पूछ रहे हैं कि कैटरीना ठीक तो है उन्हें कोई बीमारी तो नहीं एक्चुअली कैटरीना कैफ के आम पर एक ब्लैक पैच नजर आया अक्सर इस तरह का पैच डायबिटिक लोग यूज करते हैं अपने ब्लड शुगर लेवल पर नजर रखने के लिए और कल जब कैटरीना के हाथ पर वो पैच नजर आया.

तो सोशल मीडिया पर लोगों को चिंता हो गई कि क्या कैटरीना को भी डायबिटीज या और कोई बीमारी है कि वह अपने ब्लड शुगर लेवल पर नजर रख रही है सोशल मीडिया पर लोग अब यही पूछ रहे हैं कैटरीना कैफ पिछले कुछ समय में जितनी भी बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई है तो उनके लुक्स में उनकी बॉडी में भी काफी चेंजेज आए हैं और लोग अब इस चीज को इसी से जोड़कर देख रहे हैं कि क्या इस बीमारी के कारण ही कैटरीना कई बार फिजिकली वीक नजर आती है.

या कभी वो ब्लोटेड नजर आती है कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कैटरीना अक्सर एयरपोर्ट पर हुडी में इसलिए नजर आती है ताकि वह अपनी इस पैच को छुपा पाए लेकिन कल इस पैच पर लोगों की नजर पड़ ही गई गई कैटरीना पहली एक्ट्रेस नहीं है जो इस तरह से ब्लड शुगर लेवल ट्रैक करने के लिए पैच लगाती है इससे पहले एक्टर अर्जुन कपूर भी इसी तरह के एक पैच के साथ नजर आए थे.

Leave a Comment