अपने पति अमिताभ बच्चन के नाम से पहचाना जाना 90s से नहीं है पसंद जया को..

पार्लियामेंट में जब जया बच्चन ने स्पीकर से कहा था कि आप मुझे सिर्फ जया बच्चन कहकर बुला सकते हैं जया अमिताभ बच्चन कहने की जरूरत नहीं है मेरी अपनी पहचान है जरूरी नहीं है कि मेरे पति का नाम मेरे नाम के साथ लिया जाए तब काफी बवाल हुआ था और सोशल मीडिया पर लोगों ने दो राय दी थी एक तरफ वह लोग थे जो कह रहे थे कि तकलीफ क्या है अगर अमिताभ के नाम से जया को बुलाया जाए क्या अमिताभ का नाम लगाना जया बच्चन के लिए शर्म है.

और दूस दूसरी तरफ वो लोग थे जिन्होंने कहा था कि जया बच्चन ने बिल्कुल सही बात कही है जानबूझकर जया अमिताभ बच्चन नाम लेना जरूरी नहीं है जया बच्चन की ये बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस पर बहुत बड़ा डिस्कशन इसलिए हुआ क्योंकि आज सोशल मीडिया बहुत एक्टिव है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि 90 से ही जया बच्चन के ख्यालात यही थे और उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसी बात कह दी थी.

जो काफी चर्चित रही थी तो आज कब क्यों और कैसे में मैं जया बच्चन का व ही किस्सा आपको बताऊंगी जब अमिताभ का नाम लेने से जया बच्चन इंटरव्यू में भड़क गई थी और खुद रिपोर्टर को जया बच्चन ने सवाल पूछ लिया [संगीत] था यह टाइम तब था जब जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में कम बैक कर रही थी हम सब जानते हैं कि जया बच्चन ने अमिताभ के साथ शादी की फिर जब बच्चे हुए बच्चे थोड़े बड़े हुए तब जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना दी यर 1981 में उनकी सिलसिला फिल्म आई थी और और उसके 17 सालों बाद जया बच्चन ने कम बैक किया था उनकी फिल्म का नाम था 1084 की मां ईयर 1998 में ये फिल्म आई थी.

और इस फिल्म के दौरान ही जया बच्चन ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे उनकी लाइफस्टाइल वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर क्यों हुई वह कम बैक कर रही है इन सारी चीजों के बारे में पूछा गया था तब जया बच्चन ने कहा था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री से दूर नहीं हुई थी मैं बिहाइंड द स्टेज बहुत काम कर रही थी हां मैंने फिल्में नहीं की लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के इर्दगिर्द ही काम कर रही थी आपको बता दें कि उस वक्त जया बच्चन अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस की चेयरपर्सन थी.

और फिल्मों का काम संभाल रही थी तभी जया बच्चन से पूछा गया कि अब आप फिल्मों में आ रहे हैं फिल्मों में आपने फिर से काम करना शुरू किया है तो इस पर क्या आपने अमिताभ बच्चन की परमिशन ली इस पर अमिताभ बच्चन का क्या कहना है तब जया बच्चन रिपोर्टर पर भड़क गई थी और उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन मेरा पति है मेरा गार्डियन नहीं कि मुझे उनकी परमिशन लेनी पड़े तब यह इंटरव्यू काफी वायरल हुआ था.

और जया बच्चन एक फेमिनिस्ट सोच की है यह बात तभी लोगों को पता चल गई थी लेकिन तब बहुत कम बहुत छोटी कम्युनिटी तक ये बात पहुंची थी आज जब सोशल मीडिया इतना एक्टिव है और जया बच्चन जब ऐसी बातें करती है तब ये बातें बाहर आती है और लोग कहते हैं कि वो फेमिनिस्ट सोच की है जया बच्चन शुरू से ही ऐसी थी.

उन्होंने अपने लिए हमेशा स्टैंड लिया है नो डाउट अमिताभ बच्चन बहुत बड़े सुपरस्टार है और उनकी चमक के आगे किसी की भी चमक फीकी पड़ जाती है लेकिन जया बच्चन ने कभी भी अमिताभ की वजह से अपनी चमक कम नहीं होने दी है उन्होंने हमेशा अपनी राय स्ट्रांग ली रखी है.

Leave a Comment