टॉप बिजनेस वूमन बन चुकी है जूही चावला की बेटी जानवी मेहता एक्टिंग की बजाय पकड़ी बिजनेस वर्ल्ड की रहा एक्ट्रेस मॉम जूही से विरासत में पाई है खूबसूरती तो बिजनेस टाइकून पापा जय मेहता से सीखे हैं बिजनेस के दाव पेच 24 और 25 नवंबर का दिन आएल के मेगा ऑक्शन के नाम रहा जब दो दिन तक जेधा में चले ऑक्शन में करीब 200 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई तो 10 आईपीएल टीमों ने क्रिकेट खिलाड़ियों की जमकर खरीददारी की पीएल का यह मेगा ऑक्शन तो अब समाप्त हो चुका है हालांकि चर्चा में छाई है.
जूही चावला और जय मेहता की बेटी जानवी मेहता आखिर महज 23 साल की उम्र में जानवी बिजनेस वर्ल्ड का चमचमा आता सितारा जो बन गई है इस साल जब आईएल के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की बोली लगाई गई तब 23 साल की जानवी मेहता अपने पापा जय मेहता के साथ अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को रिप्रेजेंट करती नजर आई जहां से उनकी फोटोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं हर कोई उनकी सादगी का दीवाना हो गया है जूही चावला के पति जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के जॉइंट ओनर्स हैं तो ऐसे में शाहरुख खान की बजाय इस बार जय मेहता बेटी जानवी के साथ इस मेगा ऑक्शन में शामिल हुए थे.
जहां 23 साल की जानवी की साथ की सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की खूबसूरती पर भी भारी पड़ गई पापा जय मेहता के साथ टेबल शेयर कर रही जानवी काव्या मारन से भी लाइमलाइट चुरा ले गई जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर जानवी मेहता की चर्चा खूब हो रही है हर कोई लाइमलाइट से दूर रहने वाली जानवी के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहा है बता दें कि जूही चावला की बेटी जानवी मेहता कैमरों से दूर रहती है हालांकि 23 साल की जानवी अब बिजनेस इवेंट्स में हिस्सा लेने लगी हैं.
जानवी मेहता की यह वायरल तस्वीरें देख यह कहना गलत नहीं होगा कि खूबसूरती में वह अपनी मां जूही चावला से कुछ कम नहीं है लेकिन जानवी का इंटरेस्ट फिल्मों की बजाय बिजनेस वर्ल्ड में है 21 फवरी 2001 को जन्मी जानवी ने बचपन में ही मॉम जूही की बजाय पापा जय मेहता के फुट स्टेप्स फॉलो करने का फैसला कर लिया था जिसका खुलासा खुद जूही ने अपने एक इंटरव्यू में किया था तब जूही चावला से जानवी के फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किए गए थे.
तो एक्ट्रेस ने बताया था कि जानवी को बुक्स पढ़ने का शौक है उसे दुनिया की सबसे ज्यादा पसंदीदा चीज किताबें ही लगती हैं वह गिफ्ट में भी उनसे बुक्स ही लेना पसंद करती है जानवी मेहता की क्वालिफिकेशन की बात करें तो बता दें कि जानवी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में चार्टर हाउस स्कूल से आगे की पढ़ाई की जिसके बाद जानवी ने न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया जानवी जब 17 साल की थी तब वह पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुई थी.
तब वो सबसे कम उम्र की बोली लगाने वाली शख्स थी जानवी पढ़ाई में बेहद होशियार रही हैं स्कूल के दिनों के दौरान जानवी रैंक होल्डर रही हैं और अपनी क्लास के टॉप 10 बच्चों में शामिल रही हैं भले ही जानवी लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया अकाउंट है जिस पर उन्होंने अपनी चुनिंदा तस्वीरें ही शेयर की हुई हैं हालांकि बावजूद इसके उन्हें 52.1 के लोग फॉलो करते हैं.