टीवी एक्ट्रेस की 6 साल पुरानी शादी में आई दरार? एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया अब बयान, 10 साल तक था अफेयर!..

क्या शादी के 6 साल बाद युविका प्रिंस की शादी में आई दरात बेटी के जन्म की बात छुपाने की वजह से बीवी से खफा हुए प्रिंस नारोला तो गरमाई मुद्दे के बीच एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड का आया बड़ा बयान 10 सालों तक चला था एक्स कपल का अफेयर जी हां बिग बॉस के रियलिटी शो से रियल लाइफ पार्टनर बने एक्ट्रेस युविका चौधरी और ओडी सीजन 12 विनर प्रिंस नरूला की शादीशुदा लाइफ में खटपट की खबरें सोशल मीडिया से लेकर टीवी टाउन में हर किसी के अटेंशन को ग्रैब कर रही हैं आखिर ऐसा शॉकिंग दावा जो सामने आया है कि प्रिविका के बीच कुछ अनबन चल रही है.

और इस मनमुटाव का जिक्र तब हुआ जब प्रिंस का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया कि युविका ने उनसे अपनी डिलीवरी और बेबी गर्ल के पैदा होने की बात को छुपाया था और अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गुड न्यूज़ का पता उन्हें बाहर वालों से चला इसी बात के जग जाहिर होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने यह कयास लगाए कि युविका और प्रिंस के बीच खटास पैदा हो गई है हालांकि ऐसा वाकई है या नहीं यह अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है.

तो अब इस मामले के बीच ही युविका के एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें लेकर एक बयान दिया है जिसने हर और सुर्खियां भी बचोर ली हैं दरअसल प्रिंस की बीवी बनने से पहले युविका ने एक्टर विपुल रॉय को डेट किया था खुद से 2 साल छोटे एक्टर के साथ यका का 10 सालों तक अफेर चला था 6 साल पहले विपुल ने युविका संग अपने रिश्ते को लेकर बात की थी तब विपुल ने कहा था युविका की सगाई किसी और से हो चुकी है मैं उन्हें बधाई देता हूं वो मेरी सबसे अच्छी दोस्तों में से एक थी हम लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

मैंने और युविका ने बाद में अलग होने का फैसला कर लिया आपको बता दें कि युविका के प्रिंस से शादी करने के एक साल बाद ही विपुल ने भी अपना घर बसा लिया था एफआईआर फेम एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड रही मेलिस तीसी से 2019 में सगाई कर ली थी और फिर 2022 में दोनों की वेडिंग भी हो गई थी एक्टर ने हाल ही में टीवी रियलिटी शो सारेगामापा 2024 को होस्ट भी किया था दूसरी ओर युविका प्रिंस की बात करें तो टीवी के पावर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इन दिनों खबरों में बने हुए हैं कुछ समय पहले ही वह बेटी के पेरेंट्स बने हैं और अब दोनों की शादी में दिक्कत को लेकर खबरें आ रही हैं क्योंकि युविका ने प्रिंस के बौदे पर कोई पोस्ट नहीं किया.

Leave a Comment