पोस्ट सिंगम अगेन अर्जुन कपूर कोई मौका नहीं गवाना चाहते हैं इस माहौल को भुनाने का यही कारण है कि अर्जुन कपूर बैक टू बैक इंटरव्यूज दे रहे हैं हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में एक अलग ही नैरेटिव दिया और उस पर अब बहुत डिस्कशन शुरू हो गया है एक्चुअली अक्सर कहा जाता है कि इंसाइडर्स को अच्छे रोल मिलते हैं मीठी रोल्स मिलते हैं आउटसाइडर्स को काफी स्ट्रगल करने के बाद ठीक-ठाक रोल मिलते हैं.
अब उससे अलग अर्जुन कपूर ने कहा है कि वो ऐसे रोल्स करना चाहते हैं जो इन दिनों आउटसाइडर्स कर रहे हैं अर्जुन कपूर ने कहा कि जब मैं विजय वर्मा को काम करते देखता हूं तो मुझे लगता है मुझे ये रोल क्यों नहीं मिला मैं ये रोल कर सकता हूं जब मैं जयदीप अलावतलू तो मुझे लगता है मैं भी ये रोल कर सकता था मुझे ये रोल क्यों नहीं मिला यानी कि उनके अंदर एक फ्रस्ट्रेशन थी कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने अच्छे-अच्छे रोल्स हैं जो इन एक्टर्स को मिल रहे हैं.
वो रोल मुझे क्यों नहीं मिल रहे हैं मैं कहां लैक कर रहा हूं अर्जुन कपूर की ये बात सुनकर उनके फैंस को काफी उनसे सिंपैथी हुई लेकिन दूसरी तरफ वो भी लोग हैं जो अर्जुन कपूर के करियर पर शुरू से ध्यान रख रहे हैं और उन्होंने अर्जुन कपूर के इस इंटरव्यू पर कहा है कि जब आप यशराज की फिल्म कर रहे थे और जब आपको यशराज ने एज अ हीरो लॉन्च किया था तब आपको नहीं लगा कि जयदी पलावत और विजय वर्मा जैसे एक्टर्स कहीं स्ट्रगल कर रहे थे कोशिश कर रहे थे.
कि इतनी बड़ी फिल्म में एक छोटा मोटा रोल मिल जाए आज विजय वर्मा और जयदीप अहलावत का नाम लेना बहुत सरल है लेकिन आप उनका स्ट्रगल देखिए उन्होंने किस लेवल से अपनी शुरुआत की और कैसे हर फिल्म हर रोल के साथ अपने आप को प्रूव किया तब जाकर वो इस लेवल पर पहुंचे और आप अपनी लॉन्च देखिए कि आपने यशराज से शुरू की धड़ल्ले से फ्लॉप फिल्में की.
उसके बावजूद आज भी आप टॉप डायरेक्टर के साथ एक बहुत बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म में जहां पर छह पॉजिटिव सुपरस्टार्स हैं छह हीरोज हैं उनके सामने आप अकेले विलन बने हो सीरीज ऑफ फ्लॉप्स देने के बावजूद अर्जुन कपूर का यह नैरेटिव लोगों ने नहीं खरीदा लोगों को लगा कि अर्जुन कपूर सिर्फ और सिर्फ इस मौके को भुनाने के लिए इस तरह की बातें कह रहे हैं.