ओस्कार में जाते ही आमिर को इस मजबूरी में बदलना पड़ा लापाता लेडीज मूवी का नाम..

किसी भी फिल्म के लिए उसका टाइटल उसकी पहचान होता है फिल्म की आइडेंटिटी को इसीलिए फिल्म मेकर्स कॉपीराइट करवाते हैं पेटेंट करवाते हैं ताकि फिल्मों के नाम फिल्मों से जुड़े किरदार कोई भी यूज नहीं कर पाए और जब आपकी फिल्म बहुत छोटे बजट में बनी हो बहुत बड़ी सक्सेसफुल फिल्म हुई हो और उस फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजा जा रहा हो तब तो उस फिल्म की पहचान को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है.

लेकिन आमिर खान ने अपनी लापता लेडीज फिल्म की पहचान ही बदल दी आपको बता दें कि आमिर खान की वाइफ किरण राव ने यह फिल्म बनाई बहुत छोटे बजट में इस फिल्म को बनाया गया और फिल्म का संदेश दूर-दूर तक पहुंचा ऑल ओवर इंडिया यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि इंडिया की तरफ से ऑस्कर्स में इस फिल्म को भेजा जा रहा है आमिर खान और किरण राव ने न्यूयॉर्क में फिल्म का मार्केटिंग कैंपेन भी शुरू कर दिया है ऑस्कर्स के लिए लेकिन इसी आमिर खान और उनकी टीम ने लापता लेडीज को लेकर एक अहम डिसीजन लिया है.

उन्होंने फिल्म का टाइटल ही चेंज कर दिया है यह फिल्म अब लापता लेडीज नहीं बल्कि लॉस्ट लेडीज के नाम से प्रमोट की जा रही है प्रचार किया जा रहा है यानी कि किरण राव की फिल्म लापता लेडीज अब लापता लेडीज नहीं बल्कि लॉस्ट लेडीज है आमिर खान प्रोडक्शंस के ऑफिशियल हैंडल से ये एक नया पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें फिल्म का बदला हुआ नाम नजर आ रहा है आमिर खान ने यह मार्केटिंग के एंगल से किया है लॉस्ट लेडीज नाम से ग्लोबल ऑडियंस इस फिल्म को अच्छे से समझ पाएगी क्योंकि लापता लेडीज ग्लोबल ऑडियंस को हो सकता है.

समझ नहीं आए इसीलिए आमिर खान ने फिल्म का टाइटल चेंज किया है जहां आमिर खान के इस डिसीजन की कई लोग तारीफ कर रहे हैं वहीं कई लोगों का मानना है कि फिल्म का टाइटल चेंज करके आमिर खान ने बहुत बड़ी गलती की है लापता लेडीज को लापता लेडीज के नाम से ही ग्लोबल लेवल पर रिलीज करना चाहिए था अब यह अगर फेमस भी हो गई तो यह फिल्म नए नाम से फेमस होगी इंडिया में तो लोग उसे लापता लेडीज के नाम से ही जानते हैं.

आपको बता दें कि आमिर खान की तरह लास्ट ईयर एसएस राजा मौली ने आरआरआर के लिए प्रमोशनल कैंपेन किया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म के नाम को लेकर कुछ भी चेंजेज नहीं किए हालांकि उनका नाम आरआरआर था जो इंडियन और ग्लोबल ऑडियंस के हिसाब से बिल्कुल कॉमन नेम था लेकिन आमिर खान ने अपनी फिल्म को ग्लोबल बनाने के लिए अब फिल्म का टाइटल ही चेंज कर दिया.

Leave a Comment