बिग बी को याद नहीं जया का 77वां जन्मदिन सास जया बच्चन का जन्मदिन भूली बहू ऐश्वर्या बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता ने भी नहीं दी कोई बधाई सिर्फ एक शख्स ने किया जया को बर्थडे विश बॉलीवुड की एंग्री लेडी जया बच्चन आज अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं 77 साल की हुई अमिताभ बच्चन की लेडी लव अपने जन्मदिन के खास मौके पर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं .
तो वहीं बॉलीवुड सेलिब्स भी जया को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं लेकिन क्या अपनी मम्मी को बर्थडे विश करना भूल गए हैं बेटे अभिषेक तो सासू मां को ऐश्वर्या ने भी नहीं दी है जन्मदिन की कोई बधाई जी हां और ऐसा हमारा इसलिए कहना है क्योंकि अपनी मां के बर्थडे पर इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोई भी बर्थडे पोस्ट या फिर स्टोरी शेयर नहीं की है बेटे के अलावा बच्चन बहू ऐश्वर्या राय ने भी अपनी सासू मां के बिग डे पर कोई भी पोस्ट या स्टोरी शेयर नहीं की है जैसा कि आप स्क्रीन पर चल रही तस्वीर में देख सकते हैं कि जया बच्चन के बर्थडे पर बहू बेटे के सोशल मीडिया हैंडल पर सन्नाटा छाया हुआ है .
इतना ही नहीं जया बच्चन और बिग बी की इकलौती शहजादी श्वेता बच्चन ने भी अपनी मां के 77वें जन्मदिन पर कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं किया है अब जया बच्चन के बर्थडे के खास मौके पर पूरी बच्चन फैमिली का यह बिहेवियर देख फैंस हैरान हो रहे हैं और अपना-अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं लेकिन एक ऐसा शख्स है जिसने जया के बर्थडे को खास बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है.
जी हां आपको बता दें एक शख्स ने अपने क्यूट और स्पेशल इंस्टा पोस्ट से जया का बर्थडे और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया है और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा है रिया ना अभिषेक ना बिग बी ना ऐश्वर्या और ना ही श्वेता बच्चन ने जया के 77वें बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट किया है लेकिन अपनी नानी के बर्थडे पर नव्या ने क्यूट और अनसीनंट तस्वीर शेयर कर नानी को जन्मदिन की खास बधाई दी है जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि ऑफ वाइट कलर के सिल्क साड़ी में जया अपनी नातिन नव्या के साथ पोज़ देती हुई नजर आ रही है .
तस्वीर में नव्या खूबसूरत कुर्ता सेट में नजर आ रही है तो वहीं नानी के बर्थडे पर प्यार लुटाती हुई नव्या ने फोटो के साथ लिखा हैप्पी बर्थडे नाली और साथ ही रेड हार्ट इमोजी लगाकर प्यार भी लुटाया है अब सोशल मीडिया पर यूज़र्स का कहना है कि अभिषेक और ऐश्वर्या कहीं रया का बर्थडे भूल तो नहीं गए तो कुछ इंटरनेट यूजर यह भी सवाल कर रहे हैं और यह दावे भी करते नजर आ रहे हैं कि हो सकता है कोई बड़ा सरप्राइज़ प्लान हो खैर सोशल मीडिया यूज़र्स तो तरह-तरह के कयास लगा ही रहे हैं लेकिन कैसे अमिताभ बच्चन अपनी लेडी लव का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे यह वाकई में देखना होगा बिग बी के अलावा जया के बर्थडे पर बहू बेटे भी क्या खास तैयारियां और इंतजाम करेंगे यह भी जानने के लिए फैंस इस वक्त बेकरार हैं .
इसी के साथ बता दें कि अमिताभ बच्चन ने एक्स पर जया के बर्थडे पर बधाई देने वालों को थैंक यू पोस्ट जरूर किया है खैर बात अगर जया बच्चन की करें तो बता दें एक्ट्रेस 77 साल की हो चुकी हैं और 77 साल की उम्र में भी अपने रूढ़ और चिड़चिड़े स्वभाव की वजह से खूब खबरों में बनी रहती हैं लेकिन आज जया के 77वें जन्मदिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाइयां भी दे रहे हैं.