हजारों लाखों नहीं करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है फरा खान का रसोइया मामूली से दिखने वाले दिलीप के पास भी है घर गाड़ी और बंगला BMW में करता है सवारी तो बादशाह खान के साथ एक्टिंग करने की कर ली है तैयारी फरहा खान के साथ काम करने वाले कुक दिलीप की अलग है बात जनाब के हैं सेलिब्रिटी वाले ठाट सुनकर लगा ना झटका शॉकिंग है ।
लेकिन सच है कि डायरेक्टर कोरियोग्राफर फरा खान के कुक दिलीप के पास भी है इतनी दौलत जिसे हासिल करने में कई लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है और दिलीप की इस ठाट वाली जिंदगी का खुलासा उनकी मालकिन फरहा खान के लेटेस्ट वॉग में हुआ है जैसा कि सब जानते हैं कि तकरीबन 11 महीने पहले जब फरह खान ने वॉग्स बनाने शुरू किए तभी से फरह से ज्यादा उनके कुक दिलीप हीरो बन गए हैं फरह खान तमाम सेलिब्रिटीज के घर जाकर फैंस को सेलिब्रिटीज के घर की सैर करवाते हैं किचन में जायकेदार खाना भी बनवाते हैं ऐसे में इस सफर के साथ ही बने रहते हैं मजाकिया अंदाज वाले उनके को दिलीप फराह खान से भी ज्यादा दिलीप अपनी बातों से लोगों का ध्यान खींचते हैं बेहद कम वक्त में दिलीप सभी के फेवरेट बन गए हैं और अब ऐसे में दिलीप को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है जिसे सुनने के बाद आप तो क्या हम सब भी हैरान रह गए हैं।
क्या कभी आपने किसी कुक को BMW जैसी करोड़ों रुपए की कार का मालिक देखा है नहीं ना लेकिन फरहा के कुक दिलीप है इस लग्जरी गाड़ी के मालिक शॉकिंग है पर सच है हालिया वॉग में फरह और दिलीप टीवी के हैंडसम हंक करन वाही के घर पहुंचे इस वॉग में उन्होंने अपने कुक के बारे में खुलकर बात की वॉग में फरह ने बताया कि परसों उनका शाहरुख खान के साथ शूट है जिसको लेकर दिलीप बेताब है मस्तीमज़ाक में करण वाही ने दिलीप से पूछा कि क्या उन्हें शूट के लिए ड्राइवर चाहिए इस बात के जवाब में दिलीप ने कहा अगर फराह मैम मेरे लिए गाड़ी खरीद देती हैं तो मैं उन्हें शूट पर लेकर आया जाया करूंगा इतना ही नहीं जब दिलीप से पूछा गया कि उन्हें कौन सी कार पसंद है तो इसके जवाब में दिलीप ने कहा मैं इस समय BMW चलाता हूं क्या आप सोच सकते हैं कि जब एक कुक BMW चला सकता है तो वो कितने करोड़ों रुपयों का मालिक होगा बल्कि दिलीप ने इतना भी कहा कि वे इससे भी महंगी गाड़ी लेने का सोच रहे हैं।
इस बात को सुनने के बाद फराह खान तो क्या वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए हैं इतना ही नहीं ऐसी भी खबर सामने आई है कि हो सकता है कि फराह खान जल्द ही दिलीप का बॉलीवुड डेब्यू भी करवा सकती हैं इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद इसी वॉग में किया है हालांकि आपको बता दें कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है यह सब फैंस को वॉग में एंटरटेन करने के लिए बोला गया है बातों-बातों में जब दिलीप से पूछा गया कि वह कहां रहते हैं तो इस पर फरहा ने जवाब देते हुए कहा दिलीप के पास बिहार में तीन मंजिला बंगला है जिसमें छह बैडरूम है इस बात का काउंटर जवाब देते हुए दिलीप ने बताया कि उस घर में दिलीप के माता-पिता उनकी बीवी और उनके दो बच्चे रहते हैं जबकि दिलीप अपने घर और परिवार वालों से दूर फरहा के साथ रहकर उनकी मदद करते हैं दिलीप के मजाकिया अंदाज और उनकी सिंपलीसिटी ने फैंस का दिल जीत लिया है ।
हालांकि आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिलीप ने लाइमलाइट चुराई है इससे पहले भी जब भी फराह खान को पेप्स ने स्पॉट किया है हर बार ही उनसे उनके कुक दिलीप के बारे में पूछा जाता है यहां तक कि Lakme फैशन वीक में पेप्स को पोज़ देते हुए तक दिलीप के बारे में पूछा गया है।