हाल ही में पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वासु भगनानी पर उन्हीं की कंपनी के एंप्लॉयज ने इल्जाम लगाया कि पिछले 2 सालों से एंप्लॉयज को सैलरी नहीं दी गई है खबर यह भी आई कि वासु भगनानी पर ढाई करोड़ का कर्जा है और उस कर्जे को चुकाने के लिए उन्होंने पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस बेच दिया इसके अलावा उन्होंने अपने ऑफिस को एक बिल्डिंग से हटाकर ट बीएच के फ्लैट में शिफ्ट कर दिया है अब इस पर प्रोड्यूसर वासु भगनानी का जवाब आया है वासु भाग नानी ने कहा है कि जिन लोगों को भी दिक्कत है वह डायरेक्ट हमसे कांटेक्ट करें सोशल मीडिया पर जाकर इस तरह से बात ना करें उन्होंने यह भी कहा कि हमें 60 दिन का समय दे इशू को सॉल्व करने के लिए मैं किसी प्रेशर या ब्लैकमेलिंग में आने वाला नहीं हूं उन्होंने यह भी कहा कि हम यूके की प्रोडक्शन कंपनी से भी काम करते हैं.
अगर उन लोगों ने इनसे उधार ली है तो फिर डायरेक्ट उनसे बात करें वासु भाग नानी ने यह भी बताया कि उन्होंने ऑफिस दिया नहीं है एक बिल्डर के साथ मिलकर वह पूरी प्रॉपर्टी को री डेवलप कर रहे हैं और अब वहां पर रेजिडेंशियल फ्लैट्स बनाए जाएंगे उन्हें कोई लॉस नहीं है और पूजा एंटरटेनमेंट चल रहा है चलता रहेगा और ना ही उन्होंने अपने 80 पर एंप्लॉयज को फायर किया है उन्होंने कहा है कि पिछले 10 सालों से जिन लोगों के साथ वह काम करते आए हैं आज भी उन्हीं के साथ काम कर रहे हैं वासु भगनानी के इस स्टेटमेंट पर फिर से वासु भगनानी की कंपनी में काम करने वाली एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वासु भगनानी को इस इंसीडेंट के बाद हमसे कांटेक्ट टैक करना चाहिए था हमारा इशू सॉल्व करने के बजाय यह मीडिया में स्टेटमेंट दे रहे हैं यह इंटरव्यूज दे रहे हैं और किन कॉल्स की ये बात कर रहे हैं किस कांटेक्ट की ये बात कर रहे हैं हमने इन्हें बहुत कांटेक्ट करने की कोशिश की कॉल्स और मैसेजेस भेजे जो सब के सब अन आंसर्ड थे.