इस को देखने के बाद आपको पता चल जायेगा की इसलिये करते है जया और बिग बी नफरत ऐश्वर्या से…

पिछले कुछ टाइम से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के सेपरेट रहने की खबरें आ रही थी अब इसी बीच अभिषेक बच्चन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस वीडियो के बाद लोग कह रहे हैं कि अभिषेक की यह सोच बहुत अच्छी है आज की जनरेशन में यह सोच मिसिंग है एक्चुअली अभिषेक बच्चन इस वीडियो में अपने पेरेंट्स के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि किसी भी केस में वह अपने मम्मी पापा से दूर नहीं रहेंगे वह इस टाइम में अपने पेरेंट्स के साथ रहना चाहते हैं उनके पेरेंट्स की जो उम्र है उस टाइम में उन्हें पेरेंट्स के साथ रहना जरूरी है पेरेंट्स की केयर करनी जरूरी है जब अभिषेक खुद बच्चे थे तो उनके पेरेंट्स ने भी उन्हें कभी छोड़ा नहीं हमेशा साथ रहे यही कारण है बच्चों की भी यह रिस्पांसिबिलिटी होती है कि जब पेरेंट्स ओल्ड एज में हो तो उनका ध्यान रखें.

हालांकि अभिषेक यह कहते नजर आते हैं कि मेरे दोनों पेरेंट्स एक्टिव हैं वह काम पर जाते हैं काम करते हैं लेकिन यह टाइम मैं उनके साथ गुजारना चाहता हूं आई कैन नॉट थिंक ऑफ नॉट लिविंग विथ माय पेरेंट्स स्पेशली एट द एज एट विच दे आर सो यू वांट टू बी अराउंड देम यू वाटू टेक केयर ऑफ दे अभिषेक बच्चन के इस वीडियो को देखकर लोग अभिषेक बच्चन की बहुत तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एज अ सन अभिषेक बच्चन के विचार बहुत अच्छे हैं आज के जनरेशन में इस तरह के विचार देखने को कम ही मिलते हैं लेकिन इसके साथ ही लोग ऐश्वर्या राय से नफरत कर रहे हैं इसके पीछे रीजन ये है कि ऐश्वर्या राय की जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ नहीं जमती है यही कारण है कि ऐश्वर्या राय कई सालों पहले बच्चन परिवार का घर छोड़कर अलग अपने सेपरेट घर में रहती है और क्योंकि अभिषेक अब ना इधर के ना उधर के रहे यही कारण है कि उन्हें भी ऐश्वर्या के कारण अपना घर छोड़ना पड़ा है बस इसी बात से लोग अब ऐश्वर्या से नाराजगी जता रहे हैं.

Leave a Comment