सोनाक्षी ने दूसरे रिलीजन में शादी की इस वजह से बिहार से शत्रुगन सिन्हा के लिए एक फरमान जारी किया गया और कहा गया कि शत्रुगन सिन्हा को और उनके परिवार को बिहार में घुसने नहीं देंगे यह भी कहा गया कि शत्रुगन सिन्हा को अपने घर का नाम रामायण से बदलकर कुछ और रख लेना चाहिए शत्रुगन सिन्हा को अपनी बेटी की शादी के बारे में एक बार फिर से सोचना चाहिए एक हिंदू संगठन ने यह सारी बातें कही और बिहार में ऐसे बैनर्स लगवाए गए हैं अब इस पर एक्टर शत्रुगन सिन्हा का रिस्पांस आया है और शत्रुगन सिन्हा ने जो कहा है उससे साफ जाहिर होता है कि उनके लिए सिर्फ और सिर्फ अपनी बेटी की खुशी सबसे ज्यादा है शत्रुगन सिन्हा ने बिहार से बैन होने वाली बात पर कहा मेरी बेटी ने कुछ भी इल्लीगल और अनकंस्टीट्यूशनल नहीं कहा है.
और जहां तक बात है यह बैन होने की और फरमान जारी करने की तो इस पर बस मैं यही कहूंगा कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना और इसको और आगे बढ़ाते हुए मैं कहूंगा कहने वाले अगर बे काम का आज हो तो कहना ही काम बन जाता है कुछ इस तरह से शत्रुगन सिन्हा ने सैटायर वे में अपनी बात कंप्लीट की है शत्रुगन सिन्हा ने शेयर किया है कि वो बहुत खुश है अपनी बेटी के डिसीजन से कौन बाप खुश नहीं होगा अपनी बेटी की शादी पर चाहे एक तरफ शत्रुगन सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा सोनाक्षी की शादी में नजर आए वहीं सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश इस शादी से गायब रहे और और फैंस के दिमाग में बस यही सवाल है कि आखिर दोनों भाई इकलौती बहन की शादी में क्यों नहीं पहुंचे.