तलाक के बाद ईशा देओल को मिल रहे हैं प्रपोजल्स दो बेटियों की मां के अब भी दीवाने हैं फैंस पति से अलग होकर खुश है हेमा की बेटी लाइफ में आगे बढ़ रही है सनी देओल की बहन जी हां 11 साल की शादी टूटने के बाद हेमा मालिनी की बेटी इशा देवल अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं ना तो उनके चेहरे पर शादी टूटने की कोई मायूसी दिखती है और ना ही वह अब उदास रहती हैं ईशा देवल 42 की उम्र में फिर से अपने फिल्मी करियर को रिवाइव करने में जुटी हैं वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का काफी अटेंशन भी उन्हें मिल रहा है लोग उन्हें प्रपोज तक करने लगे हैं हाल ही में ईशा ने अपनी फिल्म धूम के 20 साल के पूरे होने पर एक इंटरव्यू दिया और बताया कि आज भी लोग उन्हें प्रपोज करते हैं.
उन्हें अपना क्रश मानते हैं एक्ट्रेस ने खुलकर बताया कि कैसे धूम रिलीज होने के बाद लोगों का उन पर क्रश हुआ और कई लोगों ने उन्हें शाद तक के लिए प्रपोज कर दिया एक्ट्रेस ने कहा धूम के बाद पूरी तरह से एक उन्माद था जहां बहुत से लोगों को मुझ पर क्रश थे वहीं बहुत से लोगों ने मुझे प्रपोज भी किया यह बहुत प्यारा था मैं एक युवा लड़की थी इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद लिया मैंने उस अटेंशन का पूरा मजा लिया अभी भी मेरे सोशल मीडिया पर लोग प्रपोज करते हैं मुझे अपना पहला क्रश बताते हैं और मुझे पता है कि यह सब धूम की वजह से है हालांकि इशा देल ने फिलहाल दोबारा शादी करने और उनकी लाइफ में तलाक के बाद किसी और के आने पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है.
भरत तख्तानी से अलग होने के बाद उनकी पहली प्रायोरिटी उनकी दो बेटियों की परवरिश है साथ ही वह अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने में जुटी हुई हैं बता दें ईशा और भरत की शादी में प्रॉब्लम लंबे समय से चल रही थी एक्ट्रेस ने अपनी किताब में लिखा था कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद से उनके पति का व्यवहार बदल गया था वह बहुत चिड़चिड़ी वहीं उनके पति भरत तख्तानी ने अपनी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि ईशा बहुत गुस्सैल थी और स्वभाव से चिड़चिड़ी थी और इस वजह से कभी-कभी दोनों में अनमन हो जाती थी बता दें इसी साल 6 फरवरी को ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपने तलाक का ऐलान किया था बेटी के तलाक से जहां धर्मेंद्र दुखी थे वहीं वह चाहते थे कि ईशा अपने फैसले पर फिर से विचार करें.
जबकि हेमा मालिनी तलाक के फैसले पर बेटी के साथ खड़ी थी ईशा पिछले साल अक्टूबर से ही अपनी मां हेमा मालिनी के साथ रह रही हैं एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं राध और मिराया हेमा मालिनी अपनी दोनों नातिन और बेटी का फिलहाल सहारा बनी हुई है ईशा देवल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 में शादी की थी यह एक लव मैरिज थी धर्मेंद्र और हिमा ने बहुत धूमधाम से जूहू के स्कन मंदिर में बेटी की शादी की थी शादी के बाद पूरे बॉलीवुड को वेडिंग रिसेप्शन में बुलाया गया था इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुई थी ईशा और भरत की शादी करीब 12 साल तक चली और अब दोनों का तलाक फाइनल होने जा रहा है बताया जा रहा है कि भरत तख्तानी के एक्स्ट्रा मराइड अफेयर के चलते ईशा ने पति से अलग होने का फैसला लिया था.