आमिर खानने बूढ़ी मां और बच्चों को छोड़ दिया था अकेला, हुआ पछतावा। आंखों में आंसू लाकर बोले-काश…

बर्सों बाद आमिर को हुआ भूल का पछतावा जब बच्चों को सबसे ज्यादा थी पिता की जरूरत तब एक्टर ने परिवार को छोड़ दिया था अकेला बूढ़ी मां को भी सताती थी बेटे की कमी मां और बच्चों की महरूम अत याद कर एक्टर की आंखों में आई नमी बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते और ऐसा ही भूला बने हुए हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जिन्हें बर्सों बाद हुआ है अपनी भूल का पछतावा जब उन्होंने अपने छोटे छोटे बच्चों को छोड़ दिया था अकेला जब आयरा और जुनैद को सबसे ज्यादा अपने पिता की जरूरत थी तब आमिर परिवार और फैमिली की जरूरतों को इग्नोर कर खुद को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट साबित करने में लगे हुए थे.

और अब 59 साल की उम्र में आमिर ने पहली बार यह कन्फेशन किया है कि कैसे तीन बच्चों के पिता होने के बाद भी वह अपने बच्चों के लिए कभी भी मौजूद नहीं रहे जब उन्हें सबसे ज्यादा अपने पिता की जरूरत थी दरअसल हाल ही में आमिर खान एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट शो में मेहमान बनकर पहुंचे इस दौरान आमिर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई मुद्दों पर बात की है रिया से बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्हें अपनी लाइफ को लेकर एक बात का सबसे ज्यादा पछतावा है कि वह कैसे अपने बच्चों जुनैद आयरा और आजाद के लिए मौजूद नहीं रहे थे इस बारे में बात कर करते हुए आमिर ने कहा कि लेकिन मैं अपनी टीम और निर्देशकों के बारे में सब कुछ जानता था मुझे बहुत बुरा लगा तो वह समय मेरे लिए बहुत कठिन था यह बात मुझे किसी ने नहीं बताई मुझे स्वयं इसका एहसास हुआ.

ईरा और जुनैद का बचपन नहीं लौटेगा मैं पिछले 30 सालों में अपनी मां के साथ बहुत अधिक समय बिता सकता था जो मैंने नहीं बिताया समय कभी वापस नहीं आएगा पॉडकास्ट में आमिर ने आगे बताया कि जब उनके बच्चे पांच या 6 साल के थे तब उन्हें अपने बच्चों की फीलिंग्लेस के जरिए अपने फैंस का दिल जीतना करियर बनाने के चक्कर में वह अपनी फैमिली को इग्नोर करते चले गए और किसी ने उन्हें उनकी भूल का एहसास भी नहीं करवाया आमिर के मुताबिक ऐसा नहीं है कि मेरे मन में अपने बच्चों के लिए स्ट्रांग फीलिंग्लेस महसूस करता हूं लेकिन सच तो यह है कि मेरे आसपास पहले से ही मेरे करीबी लोग मौजूद थे.

इसलिए मुझे दर्शकों का दिल जीतना था मैं अपनी फिल्मों और कहानियों के जरिए फैंस के साथ हंसा और रोया हूं मैंने लोगों को आशा दी है लेकिन जब ईरा और जुनैद पांच या 6 साल के थे तब मुझे उन की भावनाओं के बारे में कुछ भी नहीं पता था उनकी समस्याएं क्या थी उन्हें तब क्या चाहिए था या उनकी चुनौतियां क्या थी मुझे इन चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी आमिर ने कहा कि अब उन्हें एहसास होता है कि उनके बच्चों का बचपन अब कभी नहीं लौटेगा व अपनी बूढ़ी मां को वक्त दे सकते थे लेकिन अफसोस वो ऐसा नहीं कर पाए आमिर ने कहा कि ईरा उस समय डिप्रेशन से जूझ रही थी अब वो काफी बेहतर है लेकिन तब उसे मेरी जरूरत थी जुनद अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं.

उसने अपना जीवन मेरे बिना जिया है और अब शायद शायद वो अपनी जिंदगी का आखिरी बड़ा कदम अपने करियर की तरफ उठा रहा है अगर मैं इस वक्त उनके साथ नहीं हूं तो फिर बात ही क्या है आजाद अब 9 साल का है अगले तीन सालों में वो टीनेजर हो जाएगा उनका बचपन वापस नहीं आएगा बता दें कि आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था अब वो अपना वक्त फैमिली को दे रहे हैं इसी साल की शुरुआत में आमिर ने बेटी आयरा खान की शादी की है बेटी की शादी की सारी जिम्मेदारियां आमिर ने खुद संभाली थी अपने दोनों एक्स वाइफ्स के साथ भी आमिर दोस्ती का रिश्ता रखते हैं.

Leave a Comment