पिछले 10 सालों में भारत मेक इन इंडिया के तर्ज पर लगातार आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है जिसकी बानगी देखने को मिली देश की राजधानी दिल्ली के भारत मंडप में जहां 3000 से ज्यादा स्टार्टअप कंपनीज ने स्टार्टअप महाकुंभ में हिस्सा लिया जिसमें नए भारत की बदलती तस्वीरों की झांकी ने ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है जिनमें एआई डीप टेक हेल्थ टेक फिनटेक क्लीन टेक और मोबिलिटी क्षेत्र के धुरंधरों ने अपने इनोवेशन से सभी को चौंका दिया [संगीत] भारत मंडप में यह आधुनिक भारत की नई तस्वीर है 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली के भारत मंडप में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में भारत का नया चेहरा देखने को मिला साथ ही आत्मनिर्भर भारत का शक्ति प्रदर्शन आपने टैक्सी की सवारी तो की होगी।
लेकिन जरा सोचिए कि सड़कों पर फर्राटा भरती टैक्सी आपको आसमान में लेकर उड़े तो कैसा महसूस करेंगे भारत के एयररोस्पेस सेक्टर में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए स्टार्टअप सरला एिएशन ने स्टार्टअप महाकुंभ में अपने प्रोटोटाइप फ्लाइंग टैक्सी शून्य को पेश किया यह देश की पहली स्वदेशी एयर टैक्सी है जो शहरी परिवहन के भविष्य को नई उड़ान देने के लिए तैयार है।

इस वक्त मैं आपको दिखाना चाहूंगी मैं एक ऐसे ही स्पेशल प्रोडक्ट के साथ हूं जो कि इस वक्त आप ठीक हमारे सामने देख रहे हैं और यहां पर हम आपको दिखा रहे हैं यह सलरा इसका नाम सल सलरा है और यह किस तरह से काम करता है इस पर बात करने के लिए हमारे साथ एड्रिन जुड़ रहे हैं ah वी आर बिल्डिंग दिस एयर टैक्सी व्हिच इज फुल्ली इलेक्ट्रिक एंड वी आर यूजिंग दैट टू एसेंशियली सॉल्व फॉर द मोबिलिटी क्राइसिस दैट वी हैव इन इंडिया राइट नाउ शून्य एयर टैक्सी एक बार में 160 किमी तक उड़ान भर सकती है हालांकि इसे शुरू में 20 से 30 कि.मी की शॉर्ट डिस्टेंस यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा यह टैक्सी 250 कि.मी./ घंटे की रफ्तार से उड़ सकेगी और सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में अगली ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी इस एयर टैक्सी में छह यात्रियों के बैठने की सुविधा है दिल्ली के स्टार्टअप डाइटमिक लाइफ ने दुनिया की पहली ऑक्सीजन कैप्सूल और टेबलेट को कर मेडिकल इंडस्ट्री में नई क्रांति ला दी जो भी इस दुनिया में लिविंग बीइंग है चाहे वो ह्यूमंस हो एनिमल्स हो प्लांट्स हो इवन कार गाड़ियां डीजल पेट्रोल इंजमें भी अगर आप डाल दो तो एमिशन कम हो जाता है और ऑक्सीजन और टॉर्क बढ़ जाता है यह कैप्सूल 24 घंटे तक शरीर में ऑक्सीजन बनाए रखती है जिससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोग बड़ी राहत महसूस कर सकते हैं यह टेबलेट खासतौर पर बुजुर्गों क्रॉनिक बीमारी से जूझ रहे मरीजों एथलीट्स और पर्वतारोहियों के लिए बेहद कारगर है।

इस इनोवेटिव प्रोडक्ट को केवल भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिकी बाजार में भी मंजूरी मिल चुकी भारतीय स्टार्टअप न्यू स्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड ने एक अत्याधुनिक स्वदेशी यूएवी जतूका बनाया है जो खासतौर पर डिफेंस फोर्सेस के जंगल और शहरी इलाकों में ऑपरेशंस के लिए डिजाइन किया गया है जतूका संस्कृत शब्द है जिसका मतलब पैट होता है हमने इसका यह नाम इसलिए दिया है क्योंकि इसको जीपीएस की जरूरत नहीं होती है उड़ने के लिए और इस पे कैमरा भी है सो कैमरा यूज करके ये अंदर का लाइव वीडियो फीड बाहर भेजता है और अंदर जो इनको ह्यूमंस मिले मिली उन सबका लोकेशन और इंफॉर्मेशन बाहर रिले कर देता है।

यह ड्रोन ना सिर्फ खोज निगरानी और मैपिंग में माहिर है बल्कि दिन और रात दोनों समय पूरी तरह से मोड में काम करने में सक्षम है यह ड्रोन कॉर्डिनेंट सर्च मैपिंग खुफिया सर्च ऑपरेशन करने में माहिर है इसका वजन 5 किलोग्राम है और यह 15 मिनट तक उड़ान भर सकता है स्टार्टअप महाकुंभ में छोटी से लेकर कई तरह के नए इनोवेशन देखने को मिले जो साफ दर्शाता है कि बदलते वक्त के साथ भारत तेजी से मेक इन इंडिया की तर्ज पर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है दिल्ली से अंजू निर्वाण टीवी