सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने जनता को बहुत निराश किया यहां तक कि कट्टर फैंस भी फिल्म के खिलाफ हो गए सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना करने लगे उन सभी का कहना था कि सलमान खान को इन टिपिकल फिल्मों से निकलने की जरूरत है ऐसे में खबर आई कि सलमान खान और संजय दत्त एक टू हीरो एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं मीडिया रिपोर्ट्स में छपा कि फिल्म का टाइटल होगााराम बताया गया कि यह दोनों एक्टर्स के किरदारों के नाम होंगे मगर ऐसा नहीं है.
बॉलीवुड हंगामा की एक नई रिपोर्ट में इस फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों एक्टर्स के नाम नहीं होंगे आगे बताया गया कि गंगा और राम फिल्म के दो मुख्य किरदारों के नाम है सलमान खान गंगा का रोल करेंगे और संजय दत्त राम के रोल में नजर आएंगे राम को एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म की तरह बनाया जा रहा है जहां भरपूर एक्शन भी होगा मेकर्स की यही कोशिश है कि यह एक पैसा वसूल फिल्म बनाई जाए इस फिल्म को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनाया जाएगा कृष अहिर फिल्म के डायरेक्टर होंगे बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म होगी क्रिश इससे पहले सलमान खान की राधे रेस 3 टाइगर जिंदा है और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों पर साथ में काम कर चुके हैं अब तक मीडिया में को लेकर जितनी भी खबरें आई उनसे यह साफ है कि एक टिपिकल मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है.
सलमान खान और संजय दत्त भी इसे मिलती-जुलती बातें कह चुके हैं यही वजह है कि इस फिल्म की खबर आने के बाद सलमान के फैंस ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया वो लिखने लगे कि यह फिल्म मत करो टिपिकल किस्म के सब्जेक्ट को चुनो बाकी यह भी पढ़ने को मिल रहा है किंगाराम में सलमान खान पहली बार एक एंटी हीरो के रोल में नजर आएंगे.
दूसरी तरफ संजय दत्त फिल्म के हीरो होंगे सलमान खान ने अपने करियर में अभी तक किसी भी नेगेटिव रोल को नहीं निभाया है अगर यह बात सही निकलती है तो सलमान खान की फिल्मोग्राफी में एक अलग एक्सपेरिमेंट साबित हो सकता है दूसरी ओर यह भी खबर आ रही है कि सलमान खान ने बजरंगी भाईजान 2 पर काम करना शुरू कर दिया है पिंक फिल्ला की रिपोर्ट के मुताबिक वह बीते कुछ दिनों से वी विजेंद्र प्रसाद से मिल रहे हैं दोनों एक आईडिया पर बातचीत कर रहे हैं मगर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है.