हनी सिंह और बादशाह का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हनी सिंह टाइम टाइम पर बादशाह को वह कितनी नफरत करते हैं इसके बारे में बात कर चुके हैं कुछ समय पहले एक इंटरव्यू उन्होंने दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि रफ्तार की मैं इज्जत करता हूं.
और आगे चलकर काम करने का मौका मिला तो मैं रफ्तार के साथ काम करूंगा लेकिन बादशाह से तो क्लियर है कि उसके साथ मैं कभी काम नहीं करूंगा बाकी सारे रैपर्स जमीन से उठे हैं बादशाह एक ऑफिसर का बेटा है अब हनी सिंह ने एक बार फिर से बादशाह को लेकर तंज कसा है और बादशाह की भयंकर इंसल्ट की है हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर की ये पोस्ट थी.
इंडियन आइडल 15 के प्रोमो की आपको बता दें कि इस बार भी इंडियन आइडल 15 बादशाह जज कर रहे हैं साथ में श्रिया घोशाल और विशाल ददलानी भी है तो इंडियन आइडल 15 का एक नया प्रोमो आया है और उसी के बीटीएस का यह शूट जो हनी सिंह ने अपनी इ स्टोरी पर शेयर किया और लिखा ऐसे लिरिक्स लिखवाने हैं बस तकदीर बन जाएगी मेरी और उसके साथ एक स्माइलिंग इमोजी शेयर किया है.
हनी सिंह की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग बट गए हैं एक तरफ वो जो हनी सिंह के फैंस हैं वो भी हनी सिंह के साथ बादशाह को ट्रोल करने लगे हैं और कह रहे हैं कि हनी सिंह ना होते तो फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में रेवोल्यूशन नहीं आता वहीं बादशाह के फैंस हनी सिंह के लिए कह रहे हैं कि हनी सिंह तो बादशाह का फैन निकला उसे भी बादशाह जैसे लिरिक्स चाहिए सोशल मीडिया पर अब हनी सिंह की यह पोस्ट पोस्ट वायरल हो रही है.