कपिल शर्मा के शो की कॉमेडी को कई सेलिब्रिटीज ने फूहड़ और वल्गर बताया है कई लोग सोशल मीडिया पर कॉल आउट कर चुके हैं और कह चुके हैं कि कपिल हमेशा दूसरों का मजाक उड़ाते हैं और बात करें कृष्णा की तो उनका मजाक तो पर्सनल तौर पर भी उड़ाया जाता है.
कृष्णा और गोविंदा का झगड़ा है इस पर भी कपिल कई बार कृष्णा को बोलते हैं कि तुझसे तेरा मामा गोविंदा बात नहीं करता हम तुझसे क्यों बात करें अब कपिल के इसी मजाक पर कृष्णा ने चुप्पी तोड़ी है कृष्णा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कपिल के पर्सनल मजाक के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कपिल यह सब कुछ पर्सनली जानबूझकर नहीं कहता है ये सिर्फ मजाक है और मजे के लिए है मैं बुरा नहीं मानता.
लेकिन अब इस तरह की कॉमेडी पर बहुत पाबंदी लग गई है लोग इसे बुरा मान जाते हैं लोगों को यह समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है कृष्णा ने कहा कि मैं भी कपिल को कई बार उनकी फ्लॉप फिल्म फिरंगी के लिए कॉल आउट करता हूं और कहता हूं कि किसी ने फिरंगी देखी क्या अग अगर किसी एक्टर ने फिल्म में अच्छा काम नहीं किया है तो हम उसका मजाक उड़ाते हैं तो उसे हल्के में लेना चाहिए.
हालांकि कॉमेडी और मौज मस्ती करने में फर्क होता है कुछ इस तरह से कृष्णा ने कॉमेडी के बारे में बात की है इससे पहले अर्चना पुर सिंह भी कह चुकी है कि कपिल उनसे जो मजाक करता है वो बहुत ही लाइट वेट और सिर्फ शो के लिए वो मजाक है.
पर्सनल लाइफ में कपिल उनकी भी बहुत इज्जत करता है क्योंकि ये लोग एक कॉमेडी शो करते हैं और और कई बार जब एक्टर से जुड़ी हुई किसी बात पर कॉमेडी करते हैं तो मजा दोग गुना आता है इसीलिए इस तरह के पर्सनल लाइफ के जोक्स भी क्रैक कर देते हैं ये लोग.