परिवार से की बगावत बिन बताए घर से भागी झेली पापा की नाराजगी हिना खान के लिए आसान नहीं था टीवी की अक्षरा बनना सपने पूरे करने के लिए रातों रात घर पड़ा था छोड़ना तो मां-बाप को करना पड़ा रिश्तेदारों के गुस्से का सामना हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है कोई उन्हें अक्षरा के तौर पर जानता है तो कोई जांबाज शेर खान क कर पीठ थपथपा आता है स्टेज थ्री के से जंग लड़ रही हिना खान आज जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हिना मुश्किलों का सामना कर रही है 37 साल की हिना खान की जिंदगी संघर्षों से भरी रही है खास तौर से तब जब हिना अपने सपने पूरे करने के लिए कदम आगे बढ़ाना चाहती थी तब उन्हें पिता परिवार और रिश्तेदारों के गुस्से का सामना करना पड़ा था अपने संघर्ष के दिनों के बारे में खुद हिना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था हिना ने बताया था कि जब उन्हें प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल के लिए चुना था तब वह अपने पेरेंट्स को बिन बताए ही घर से निकल गई थी.
इस फैसले से जहां हिना के पिता उनसे बेहद नाराज हुए थे वहीं उनके पेरेंट्स को भी रिश्तेदारों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था हिना ने बताया था कि जब वह एक्टिंग की फील्ड में आने की तैयारी कर रही थी तब परिवार के साथ उनके रिलेशन बिगड़ने लगे थे अपने इंटरव्यू में हिना ने बताया था कि वह एक ऐसे रूढ़ीवादी कश्मीरी परिवार से आती हैं जहां एक्टर बनने का कोई ऑप्शन नहीं था उस वक्त ऐसे हालात थे कि उनके पेरेंट्स उन्हें कॉलेज के लिए दिल्ली भेजने से भी झिझक रहे थे हालांकि किसी तरह हिना खान ने अपने पापा को मना लिया था.
एक दोस्त के कहने पर हिना ने यह रिश्ता क्या कहलाता है के लिए ऑडिशन दिया था जिसमें वह चुन ली गई थी हिना ने खुलासा किया था कि वह अपने पेरेंट्स को तब बिना बताए मुंबई के लिए निकल गई थी उन्होंने लंबे वक्त तक पेरेंट्स को एक्ट्रेस बनने की जानकारी भी नहीं दी थी वहीं बाद में जब हिना ने अपने पिता को एक्ट्रेस बनने की खबर दी थी तब वह बेहद गुस्सा हो गए थे इतना ही नहीं मां के दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनसे नाता भी तोड़ लिया था.
हालांकि हिना के पेरेंट्स उनसे लंबे वक्त तक नाराज नहीं रह पाए थे बाद में हिना के पिता ने उन्हें एक शर्त के साथ एक्टिंग करने की परमिशन दे दी थी हिना के पापा ने एक शर्त रख दी थी कि वह एक्टिंग तभी जारी रख सकती हैं जब पढ़ाई पूरी कर लेंगी तब हिना ने शूटिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखी और रात भर शूट करती ब्रेक के बीच में पढ़ती और फिर एग्जाम देने के लिए दिल्ली जाती.
देखते ही देखते हिना टीवी की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस बन गई यह रिश्ता क्या कहलाता है ने हिना को घर-घर में अलग पहचान दिलाई थी हिना खान ने कसौटी जिंदगी की टू बिग बॉस 12 खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में काम किया कई ओटीटी सीरीज में भी हिना ने अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाया हालांकि फिलहाल हिना स्टेज थ के ब्रेस्ट से जंग लड़ रही है.