राधिका अनंत की संगीत नाइट में इंडियन क्रिकेटर्स ने भी लगाई हाजिरी थाला एमएस धोनी के साथ रेड कारपेट पर जलवा बिखरती दिखी बीवी साक्षी अंबानी के जलसे के खास मेहमान बने चैंपियन कैप्टन रोहित शर्मा तो भाई और भाभी के साथ बीवी नताशा के बिना आए हार्दिक पांड्या हर मायने में ब्लॉकबस्टर रहा अनंत और राधिका के संगीत का ज सा 5 जुलाई की रात मुकेश और नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी का संगीत फंक्शन होस्ट किया इस म्यूजिकल नाइट में इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया तो बॉलीवुड सितारों का जलवा भी इस खास शाम में चार चांद लगा गया बॉलीवुड का हर नामी सितारा शुक्रवार रात अंबानी का मेहमान बना तो वहीं ग्लैमर से भरपूर फिल्मी सितारों के बीच टीम इंडिया के रियल स्टार्स का जलवा भी अंबानी की इस म्यूजिकल नाइट में देखने को मिला.
एमएस धोनी से लेकर हिटमैन रोहित शर्मा समेत कई क्रिकेटर्स अनंत और राधिका के संगीत फंक्शन में शामिल हुए सबसे पहले बात थाला धोनी की करते हैं जो अपने जन्मदिन से दो दिन पहले संगीत नाइट में जश्न मनाने पहुंचे सिल्क के कुर्ते के साथ फ्लोरल प्रिंटेड जैकेट पहने धोनी हैंडसम लग रहे थे तो वहीं हैवी सिल्वर लहंगे में साक्षी भी गजब की हसीन लग रही थी भारत को दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप दिलवाने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी इस महफिल का हिस्सा बने रोहित ने रेड कारपेट पर तो पोज नहीं दिया लेकिन पार्टी के इनसाइड वीडियोस में उनकी झलक जरूर नजर आई t-20 वर्ल्ड कप फाइनल्स के बाद जीरो से हीरो बने हार्दिक पांड्या भी राधिका आनंद के संगीत फंक्शन में आए हार्दिक का अकेले आना भी लोगों की अटेंशन ग्रैब कर गया बीवी नताशा सलगांव की खबरों के बीच हार्दिक नताशा के बिना ही आए थे.
हार्दिक के साथ भाई कुणाल पांड्या भाई पंखुड़ी और खास दोस्त ईशान किशन भी पहुंचे चारों ने मिलकर रेड कार्पेट पर खूब पोस्ट दिए टी20 फाइनल में डेविड मिलर का कैच लपक कर भारत की जीत पक्की करने वाले क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव भी इस फंक्शन के स्टार मेहमान रहे बीवी के साथ आए सूर्या को लेकर पपराजी में भी खूब क्रेज देखने को मिला तो पेप्स के साथ सेल्फी पोज लेकर सूर्या ने सभी का दिल खुश कर दिया t2 वड कप सीरीज से बाहर रहे क्रिकेटर के एल राहुल लंबे वक्त बाद स्पॉट हुए सुनील शेट्टी के दामाद के एल राहुल अंबानी के फंक्शन में बीवी आथ शेट्टी के साथ पहुंचे थे कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल जितवा वाले चैंपियन कप्तान श्रेयस सैयर को भी अनंत और राधिका की संगीत का न्यौता मिला था श्रेयस ने यहां सोलो अपीयरेंस दी भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार जहीर खान भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पहुंचे जहीर खान के साथ पत्नी सागरिका घटके भी इस महफिल का हिस्सा बनी थी.