दीपिका पादुकोण के बेबी ने दुनिया में आने से पहले मूवी में काम कर लिया, पहली फिल्म हुई सुपरहिट…

दीपिका पादुकोन के बेबी ने दुनिया में आने से पहले ही फिल्मों में डेब्यू कर लिया है दीपिका और प्रभास की फिल्म कल की 2898 एडी दुनिया भर में धूम मचा रही है इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली और बहुत तेजी से यह प्रभास की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली को पीछे छोड़ने जा रही है इसी बीच इसी फिल्म से कहा जा रहा है दीपिका के होने वाले बेबी ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है अपनी मम्मी के साथ उसने भी इस फिल्म में काम किया है और इसका खुलासा इस फिल्म के डायरेक्टर ने किया है हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बताया कि दीपिका ने इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन तब शूट किया था.

जब वह प्रेग्नेंट थी दीपिका ठीक रहे यह सुनिश्चित करने के लिए रणवीर सिंह भी सेट पर मौजूद रहा करते थे इंटरव्यू में नाग अश्विन ने कहा दो दिन हुए थे जब हम लोगों को पता चला कि दीपिका प्रेग्नेंट है तो देखा जाए दीपिका के बेबी ने डेब्यू कर लिया फिल्म कल की 2898 एडी में दीपिका पादुकोन प्रेग्नेंट लेडी के रोल में थी भगवान विष्णु के अवतार कल्की उनकी कोक से ही पैदा लेने वाले हैं लेकिन इस फिल्म की शूटिंग करते-करते डीपिका सचमुच प्रेग्नेंट हो गई फिल्म के आखिरी दो दिनों में उनके असल बेबी ने इस मूवी में काम किया है कुछ दिन पहले आपको एक स्टोरी भी दिखाई थी कि दीपिका के हैवी बम की चर्चा हो रही थी तब उसमें और दीपिका ने अपने हैवी बम के लिए पति रणवीर की बजाय अपने कोस्टार प्रभास को जिम्मेदार ठहराया था.

दरअसल कलकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका ने से सवाल किए गए थे तब दीपिका ने कहा था मैं सच में ऐसी दिख रही हूं क्योंकि प्रभास ने मुझे बहुत सारा खाना खिलाया है यह बस इत हद तक पहुंच गया था कि यह कैटरिंग सेवा बन गई वो ना केवल घर का खाना बनाकर लाते थे बल्कि मुझे दिल से खिलाते भी थे दीपिका के इस बयान से साफ है कि प्रेगनेंसी में उन्होंने फिल्म की शूटिंग की और कलकी के सेट पर उनका खूब ख्याल रखा गया पिछले दिनों इस फिल्म का इवेंट भी रखा गया था मुंबई में जहां एक खास नजारा देखने को मिला था जब दीपिका स्टेज पर जा रही थी.

उस वक्त अमिताभ बच्चन उन्हें सोफे से लेकर स्टेज तक गए थे वहीं प्रभास भी उस दौरान उनके लिए काफी केयरिंग थी यह देखकर समझ आ गया कि दीपिका और उनके बेबी का सेट पर कितना ख्याल रखा गया बता दें दीपिका पादुकोन की डिलीवरी सितंबर महीने में होने वाली है और इन दिनों अपने प्रेगनेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं उनके ससुराल वाले मायके वाले और पति रणवीर सिंह उनका बहुत ख्याल रख रहे हैं साथ ही वह अपनी फिल्म कल्की के सक्सेस को भी खूब एंजॉय कर रही हूं हाल ही में दीपिका अपनी सास और पति के साथ एक सिनेमा हॉल में स्पॉट हुई थी जहां वह फिल्म देखने गई थी और इसी बीच बता दें कि बहुत बेसब्री से वह अपने आने वाले बेबी का इंतजार कर रही है फिलहाल अभी दीपिका के पास कोई काम नहीं है और वह घर पर जो है अपने हेल्थ का पूरा ख्याल रख रही हैं.

Leave a Comment