गोविंदा की बड़ी बेटी की हुई थी दर्दनाक मौत, इस वजह से खो दिया था अपने जिगर का टुकड़ा..

गोविंदा बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और डांस से दर्शको के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्हें बाॅलीवुड में हीरो नंबर वन के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में करिश्मा कपूर से लेकर सुष्मिता सेन और रवीना टंडन तक तमाम टाॅप एक्ट्रेसेज संग फिल्में की है. उनकी फिल्मों काफी हिट भी रही है. गोविंदा उस दौर में टिकटविंडो पर फिल्म को बेचने वाला कम्पलीट पैकेज कहलाते थे. देखा जाए तो एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ बेहद सक्सेफुल रही.

वहीं बात अगर गोविंदा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सुनीता से शादी की है और उनके दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा दो नहीं बल्कि तीन बच्चों के पिता बने थे. हालांकि उनकी दूसरी बेटी की मौत हो गई थी. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में दौरान अपनी लाइफ के इस इमोशनल लम्हे के बारे में बताया था.

गोविंदा ने बताया था ‘मैंने अपनी फैमिली में 11 मौतें देखी हैं. जिसमें एक्टर ने अपने पिता, मां, दो कजिन्स, जीजा और बहन का नाम शामिल है. इसके अलावा गोविंदा ने अपनी एक बेटी भी खोई है. जी हां, ये सुनकर आपसब जरूर हौरान होंगे लेकिन ये सच है कि एक्टर अपनी एक लाडली की मौत देख चुके हैं. इंटरव्यू में अपने कलेजे के टुकड़े के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने बताया था कि ‘मेरी पहली बेटी की डेथ हो गई थी जब वह चार महीने की थी. वह प्रीमैच्योर बेबी थी इसलिए वह जिंदा नहीं रह सकी थी. उसके फेफड़े डेवलेप नहीं हुए थे.’

बता दें कि बेटी के मौत का सदमा गोविंदा को बहुत गहरा लगा था. इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि आज भी उन्हें अपनी बेटी को खोने का गम सताता है.बकौल गोविंदा वो आज भी अकेले में बेटी को याद करके रोते हैं. वहीं आपको बता दें कि पहली बेटी की डेथ के बाद गोविंदा के दो बच्चे और हुए. बेटी नर्मदा, जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपना नाम टीना अहुजा रख लिया है. हालांकि, उनकी पहली फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड कब आई और चली गई, पता ही नहीं चला. वहीं गोविंदा के बेटे का नाम है यशवर्धन आहूजा, जो जल्दी ही फिल्मों में एंट्री ले सकते हैं.

Leave a Comment