कहते हैं ना इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता और ना ही प्यार करने की कोई उम्र होती है जानेमाने एक्टर और हिंदी फिल्मों के विलन गोविंद नामदेव की एक फोटो अचानक सुर्खियों में आ गई है जिसे 31 साल की एक्ट्रेस ने अपने instagram’s नो एज नो लिमिट्स एक्ट्रेस के इस कैप्शन को देखकर लोगों के होश फांक हो गए हैं एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के साथ अपनी फोटो शेयर करके जिस तरह से अपने जज्बात बयां किए हैं.
उसे देखकर लोग उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड समझने लगे हैं 31 साल की शिवांगी वर्मा टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं वो नचबलिए हमारी सिस्टर दीदी और छोटी सरदारनी जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं वहीं गोविंद नामदेव बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं वो 33 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं जितनी शिवांगी की उम्र है उससे ज्यादा वक्त गोविंद को बॉलीवुड में काम करते हुए हो गया है खास बात यह है कि शिवांगी वर्मा के विकपीडिया पेज पर भी लिखा हुआ है.
कि वह गोविंद नामदेव के साथ रिलेशन में है गोविंद और शिवांगी की उम्र में 40 साल का अंतर है गोविंद और शिवांगी की यह फोटो देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं एक यूजर ने शिवांगी की इस फोटो पर सवाल करते हुए पूछा है क्या आप दोनों शादी करने जा रहे हैं वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता वहीं तीसरे ने लिखा है हाय राम बुड्ढा मिल गया.
शिवांगी वर्मा की इस फोटो को कुछ लोग पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं दरअसल गोविंद नामदेव के साथ उनकी एक फिल्म आने वाली है कॉमेडी फिल्म में दोनों एक दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे लेकिन जो कैप्शन शिवांगी ने फोटो पर लिखा है वह लोगों के मन में डाउट पैदा कर रहा है हालांकि गोविंद नामदेव शादीशुदा हैं उनकी पत्नी का नाम सुधा नामदेव है उनकी तीन बेटियां भी हैं.