रणवीर से अफेयर पर 7 साल बाद तोड़ी चुप्पी माहिरा खान के साथ सिगरेट पीते पकड़े गए थे एक्टर पाकिस्तानी एक्टर ने सुनाई आप बीती बोली रोज रोया करती थी पाकिस्तान की सुपरस्टार एक्ट्रेस मायरा खान ने 7 साल बाद अपनी आपबीती दुनिया को बताई है साल 2017 में माहिरा खान की रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीते हुए एक फोटो सामने आई थी शॉर्ट ड्रेस में माहिरा और रणबीर सिगरेट का कश लगा रहे थे.
न्यूयॉर्क की सड़कों पर आधी रात को दोनों खोए हुए थे दोनों को लगा कि विदेश में आखिर उन्हें कौन ही पहचाने का लेकिन किसी ने गुपचुप रणबीर और माहिरा को सिगरेट पीते कैमरे में कैद कर लिया और यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई इस तस्वीर ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी कहा गया कि रणबीर का पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है इस तस्वीर को लेकर ना ही कभी रणवीर ने कुछ कहा और ना ही माहिरा इस पर कुछ बोली लेकिन अब 7 साल बाद माहिरा ने बताया है.
किस तस्वीर ने उन्हें कितने जख्म दिए हैं बीबीसी को दिए इंटरव्यू में माहिरा ने कहा साल 2017 में द लिटिल वाइट ड्रेस ने मेरी वह तस्वीर छापी थी इसके साथ ही एक आर्टिकल भी लिखा था उसमें लिखा था कि यह वह महिला है जिन्होंने ऐसी कामयाबी हासिल की है जो पाकिस्तान में किसी और ने हासिल नहीं की है सारे विज्ञापन और स्टारडम अब यहीं खत्म होता है यह पढ़कर मुझे बहुत धक्का लगा मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म होने वाला है.
मैंने खुद से कहा कि क्या तुम पागल हो यह सब एक एकदम से कैसे खत्म होने वाला है इस तस्वीर के वायरल होने के बाद हर दिन मुझे डर लगा रहता था मैं अपने बिस्तर से उठती थी और रोती थी वो समय मेरे लिए काफी मुश्किल था इसने मेरी जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित किया माहिरा ने इंटरव्यू में आगे यह भी बताया कि उस समय कई ब्रांड्स ने उन्हें कॉल किया और कहा कि वह उनके साथ हैं जिससे उन्हें थोड़ी बहुत हिम्मत मिली माहिरा ने आगे बताया लेकिन उन्होंने उस समय इन चीजों को ना शेयर करने का फैसला लिया.
जिस वक्त माहिरा और रणबीर की ये फोटो वायरल हुई वह तलाकशुदा थी पाकिस्तान में इस फोटो की वजह से उन्हें बहुत ताने पड़े हालांकि कई लोगों ने दावा किया कि रणबीर और माहिरा एक दूसरे के करीब आए थे लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए क्योंकि दोनों को लगा कि उनका करियर खतरे में पड़ जाएगा रणबीर आज भी इस मामले पर चुप हैं हालांकि माहिरा ने अपने हिस्से का दर्द दुनिया को बता दिया है वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.