हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जिंदगी के सबसे बड़े सच से अनजान थी बेटी ईशा सौतेली मां और भाई बहनों के बारे में ईशा को नहीं था कुछ भी पता 9 साल की उम्र में पहली बार ईशा के सामने खुला था पापा धर्मेंद्र की पहली शादी का राज तब बेटी को सच्चाई बताते हुए मां हेमा का हुआ था बुरा हाल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानी है तो इनकी शादी उतनी ही विवादित भी रही है पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ शादी कर ली थी.
तो धर्मेंद्र के लिए हेमा भी खुशी-खुशी दूसरी औरत बन गई थी लेकिन जिंदगी का यही सबसे बड़ा सच हेमा और धर्मेंद्र ने अपनी बेटियों ईशा और आना से छुपा कर रखा था और जब ईशा के सामने ये सच आया तब उन्हें गहरा झटका लगा था उस वक्त ईशा सिर्फ क्लास फोर में थी और लगभग 9 साल की थी तब स्कूल में क्लासमेट ने दो-दो मां होने का ताना ईशा को मार दिया था तब मासूम ईशा के लिए इस सच पर यकीन कर पाना मुश्किल हो गया था तो इस किस्से का खुलासा खुद ईशा ने अपनी मम्मी हेमा मालिनी की बायोग्राफी हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल में किया है.
इस बारे में बताते हुए ईशा ने कहा था कि जब वह फोर्थ क्लास में थी तब उनकी क्लासमेट ने उनसे पूछा था कि तुम्हारी दो मम्मियोंर यह बात सुनते ही वह बुरी तरह से भड़क गई थी जिसके बाद उन्होंने इसे बकवास कहते हुए बात को वहीं खत्म करवा दिया था लेकिन घर जाते ही सबसे पहले उन्होंने इस बारे में मम्मी हेमा मालिनी से पूछा इस बारे में बताते हुए ईशा ने कहा था जैसे ही मैं घर पहुंची और मैंने अपनी मां को बताया कि एक दोस्त मेरे से ऐसे सवाल पूछ रही थी तो मुझे लगता है कि उस समय मेरी मां ने मुझे सच बताने का सोच लिया था.
आप खुद सोचिए कि हम फोर्थ क्लास में थे हमें किसी भी चीज के बारे में कुछ नहीं पता था आजकल के बच्चे तो काफी होशियार हैं ईशा ने कहा कि यह सच जानकर उस वक्त उन्हें बहुत बुरा लगा था लेकिन आज वह ऐसा नहीं सोचती है हेमा की बायोग्राफी में ईशा ने आगे कहा तब मुझे समझ में आया कि मेरी मां ने किसी ऐसे व्यक्ति से शादी की है जो पहले से ही किसी दूसरी महिला से शादीशुदा थी और उनका एक परिवार भी था लेकिन सच कहूं तो मुझे कभी भी इस बारे में बुरा नहीं लगा.
आज तक मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है और मैं अपने माता-पिता को इसका पूरा क्रेडिट देती हूं कि उन्होंने हमें कभी भी वैसा महसूस ही नहीं कराया इसी बायोग्राफी में ईशा देओल ने अपनी सौतेली मां प्रकाश कौर से पहली मुलाकात के बारे में भी जिक्र किया दरअसल तब धर्मेंद्र के भाई और ईशा देओल के चाचा अजीत देओल काफी बीमार थे और ईशा उन्हें देखने के लिए प्रकाश कौर के घर जाना चाहती थी.
ईशा के मुताबिक उन्होंने अपने भैया सनी देओल को फोन किया था जिसके बाद वह पहली बार धर्मेंद्र के पहले बंगले में चाचा से मिलने पहुंची थी ईशा देओल ने बताया था कि जब वह धर्मेंद्र की पहली पत्नी से मिली तब उन्होंने पैर छूकर प्रकाश कौर का आशीर्वाद लिया था आपको बता दें कि हेमा मालिनी और प्रकाश कौर ने आज तक एक दूसरे से मुलाकात ही नहीं की है हालांकि दोनों परिवारों के बच्चों के बीच रि काफी सुधर चुके हैं.