टीवी एक्ट्रेस सलजीत कौर ने हाल ही में अपनी दूसरी शादी टूटने को लेकर एक बार फिर बात की है साथ ही उन्होंने उन आरोपों पर भी जवाब दिया जिसमें कहा जा रहा था कि दिलजीत ने पैसों के लिए केनिया में रहने वाले एनआरआई निखिल पटेल से शादी की थी दलजीत कौर इस समय निखिल पटेल के साथ तलाक का केस लड़ रही हैं यही वजह है कि दलजीत कौर समय-समय पर अपने एक्स पति के बारे में खुलासे करती रहती हैं.
दलजीत कौर ने एक बार फिर से निखिल पर हमला बोला है दलजीत कौर ने खुलासा किया कि उनका पति एनआरआई जरूर है लेकिन वह कोई करोड़पति आदमी नहीं है निखिल केनिया में एक नौकरी करता है दलजीत कौर ने बताया कि पोस्ट अच्छी होने की वजह से निखिल की सैलरी शानदार है हालांकि यह कहना गलत होगा कि निखिल नोटों में खेलता है दलजीत कौर ने दावा किया कि निखिल का केनिया में अपना घर नहीं है.
वह किराए के मकान में रहता है इसके अलावा निखिल की अपनी कार भी नहीं है निखिल को कंपनी ने कार दे रखी है सैलरी अच्छी होने की वजह से निखिल का लाइफस्टाइल ठीक-ठाक है निखिल की सैलरी के बारे में जानने के बाद दलजीत कौर ने उनसे शादी की हालांकि लोग अब भी उन्हें गोल्डडिगर बोलते हैं दिलजीत कौर ने बताया कि शादी के बाद निखिल ने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर शुरू किए.
ऐसा होते ही दिलजीत कौर की शादी में दरार आ गई दिलजीत कौर ने कहा कि निखिल ने आरोप लगाए हैं कि उनके साथ उनकी बेटियां सेफ नहीं थी जबकि निखिल दलजीत कौर के भरोसे ही अपने बेटियो को छोड़कर बिजनेस टूर्स पर जाते थे दलजीत कौर के मुताबिक निखिल ने उनके बेटे के साथ बहुत बदसलूकी की है जेडन का हाल यह हो गया कि इंडिया आने के बाद उसे थेरेपी लेनी पड़ गई थी.
बता दें कि दिलजीत ने बीते साल ही एनआरआई बिजनेसमैन निखिल पटेल संग शादी की थी 40 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दूसरी बार घर बसाया था लेकिन शादी के आठ महीने के अंदर ही उनका रिश्ता टूटकर बिखर गया एक्ट्रेस ससुराल छोड़ इंडिया भी आ गई थी वहीं बीते दिनों दिलजीत ने निखिल पर सेपरेट होने के तुरंत बाद मूव ऑन और नए रिलेशनशिप में आने के खूब ताने कसे थे.
एक्ट्रेस ने पुलिस में भी इसे लेकर कंप्लेंट दर्ज कराई थी तो इससे पहले एक जीत अपनी लाइफ के इस चैप्टर को बंद कर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही हैं उन्होंने ट्रेवल और फूड ब्लॉक का काम शुरू किया है बावजूद इसके उनकी शादी का यह ड्रामा रोज किसी ना किसी नए मोड़ पर आकर खड़ा हो रहा है.