दिशा वकानी के सामने बिग बॉस ने भी मानी हार 65 करोड़ का ऑफर मिलने के बाद भी दयाबेन लौटने को नहीं हुई तैयार एक झटके में दिशा ने ठुकरा दिया बिग बॉस 18 का ऑफर आखिर क्यों दिशा एक के बाद एक ऑफर्स को मार रही है ठोकर जानिए किस शर्त के चलते दया बेन का करियर हुआ बर्बाद छोटे पर्दे के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 का का डाउन शुरू हो गया है मंच सज चुका है.
शो के होस्ट सलमान खान भी तैयार हैं तो इस साल भूत वर्तमान और भविष्य के कांसेप्ट वाले बिग बॉस 18 में आने के लिए खिलाड़ी भी बेकरार हैं 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे बिग बॉस को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त बस बना हुआ है इस साल शो में आ रहे कंटेस्टेंट्स को लेकर भी तमाम दावे किए जा रहे हैं.
वहीं हाल ही में खबर आई कि बिग बॉस 18 में जल्द ही दयाबेन की एंट्री होने वाली है सा साल से छोटे पर्दे और फैंस की नजरों से दूर दिशा को शो के मेकर्स ने बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बनकर आने के लिए अप्रोच किया था सिर्फ इतना ही नहीं कहा तो यह भी गया कि एक्टिंग से दूरी बना चुकी दिशा को मनाने के लिए बिग बॉस ने अब तक की सबसे बड़ी रकम ऑफर की थी बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से दिशा को 65 करोड़ की भारी भरकम फीस का ऑफर दिया गया तो गोकुलधाम की गरबा क्वीन के बिग बॉस के घर में एंट्री करने की खबर से दिशा के फैंस भी खुशी से झू उठे थे.
फैंस को लगा कि आखिरकार सा साल का इंतजार खत्म होने को है लेखन इससे पहले कि फैंस के अरमान पूरे हो पाते सलमान खान दया बेन का स्वागत अपने घर में कर पाते उससे पहले ही दिशा वकानी ने अपने तमाम चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक दिशा ने 65 करोड़ की फीस का ऑफर मिलने के बाद भी बिग बॉस 18 में शामिल होने से इंकार कर दिया है उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है.
जिसके बाद से ही फैंस के बीच एक बार फिर मायूसी छा गई है वहीं फैंस अब यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी है जो दिशा पर्दे पर वापस लौटने को तैयार ही नहीं हो रही हैं बार-बार अच्छे ऑफर्स को ठोकर मार रही हैं 7 साल पहले मैटरनिटी ब्रेक पर गई दिशा ने आज तक वापसी नहीं की है दिशा अपने बच्चों की परवरिश में बिजी है वहीं फैंस दिशा के करियर का बंटाधार होने की वजह उनके पति मयूर पड़िया और उनकी तीन शर्त को मानते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने दिशा को शो में लौटने के लिए कहा था तब दिशा वकानी के पति ने मेकर्स के सामने तीन शर्तें रख दी थी दिशा और मयूर की तरफ से डिमांड की गई थी कि एक्ट्रेस की फीस में बढ़ोतरी की जाए साथ ही सेट पर उनकी बेटी के लिए एक पर्सनल नर्सरी भी बनाई जाए इसके अलावा यह भी कहा गया कि दिशा दिन में सिर्फ तीन घंटे ही काम करेंगी बताया जाता है कि मेकर्स ने दिशा और मयूर की पहली दो शर्तें तो मान ली थी.
लेकिन मामला तीसरी शर्त पर अटक गया चूंकि दिशा शो में दयाबेन का लीड रोल प्ले कर रही थी ऐसे में उनका सिर्फ तीन घंटे काम करना मुमकिन नहीं था ऐसे में दिशा की वापसी शो में नहीं हो पाई हालांकि बाद में दिशा के पति ने एक इंटरव्यू में इन बातों का खंडन किया था मयूर का कहना था कि दिशा के लिए पहली प्राथमिकता उनकी बेटी और परिवार है.