सरकार में हिम्मत है तो स्टार्स की ये वाली फिल्मे बेन करके दिखाए..

दिलजीत दोसांज ने कुछ दिनों पहले हैदराबाद में जब कंसर्ट किया था तो उससे पहले हैदराबाद से कुछ गाइडलाइंस दिलजीत दोसांज को दी गई थी जिसमें कहा गया था कि वह शराब पर और नशे पर गाने ना गाए कंसर्ट में इन गानों को अवॉइड करें लेकिन अब इसी बीच हैदराबाद सरकार की तरफ से यह जो इंस्ट्रक्शंस आए इसका जवाब दिलजीत दोसांज ने दिया है लखनऊ कंसर्ट के दौरान दिलजीत दोसांज ने कहा कि मेरे बहुत सारे गाने हैं सिर्फ पटियाला पैग ही नहीं.

और भी गाने हैं जो मेरे ट्रेंड करते हैं म्यूजिक चार्ट्स में दिलजीत दोसांज ने कहा कि मैं दूसरे गाने भी डिफेंड नहीं कर रहा हूं ना ही मैं अपने आप को डिफेंड कर रहा हूं मैं तो बस इतना पूछना चाहता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री का कौन सा ऐसा बड़ा सुपरस्टार है जिसने कभी फिल्म में शराब पर बने गाने नहीं किए या फिर शराब पर कोई सीन नहीं किया दिलजीत दोसांज ने कहा मैं बस यही कहना चाहूंगा कि आप उन सींस उन गानों पर सेंसरशिप लगा दो मैं भी शराब पर गाने बनाना बंद कर दूंगा.

उसी दिन से अगर आपको सेंसरशिप करनी है तो सिर्फ गानों पर क्यों कर रहे हैं आप फिल्मों के सींस पर भी करो ना मैं अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहा मैं अपने आप को डिफेंड नहीं कर रहा मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि अगर आप सेंसरशिप लगाना चाहते हो गानों पे तो वो सेंसरशिप भारतीय सिनेमा में भी होना चाहिए कौन सा बड़ा एक्टर है जिसने शराब का सीन या गाना नहीं किया है है कोई याद आ रहा है मेरे को तो कोई याद नहीं आ रहा.

तो अगर आपने सेंसरशिप लगाना है तो प्लीज सब पे लगाओ मैं सिर्फ इतना चाहता हूं मैं बंद कर दूंगा उसी दिन से सरकार को तो साइड पे कर देते हैं उन्होंने खुद कहा कि सरकार को रहन दो तो रहन देते हैं आप सेंसरशिप सेम लगा दो जो भारतीय सिनेमा में है वही गानों में कलाकार सॉफ्ट टारगेट होते हैं.

इसीलिए आप उन्हें छेड़ते हैं दिलजीत दोसांज ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है और उनकी फिल्मों को नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है वो ऐसे ही कोई सस्ता काम नहीं करते हैं कुछ इस तरह से दिलजीत दोसांज ने अपने ऊपर लगाए रिस्ट्रिक्शंस पर बात की है.

Leave a Comment