सा साल बड़े विजय देव कोंडा के प्यार में गिरफ्तार है रश्मिका बॉयफ्रेंड संग पुष्पा की श्रीवल्ली एंजॉय करती दिखी लंच डेट वायरल फोटो ने खोल दिया रिश्ते का राज तो अगले साल शादी के बंधन में बनने की हो रही है चर्चा जी हां आखिरकार अब जग जाहिर हो ही गया है विजय रश्मिका का इश किया लाख छुपाया लेकिन अब सबके सामने खाते दिखे एक दूजे सं खाना तो जीज सोशल मीडिया पर सामने आई इस लेटेस्ट तस्वीर ने फाइनली नेशनल क्रश रश्मिका के खुद से सात साल बड़े एक्टर विजय देव कोंडदा संघ उनके रिश्ते पर कंफर्म वाली मोहर लगा दी है.
जहां हाल ही में विजय ने इस बात का खुलासा किया था कि वह 35 साल की उम्र में सिंगल नहीं है तो आज इंटरनेट वर्ल्ड पर वायरल हुई यह फोटो अब हर जगह ट्रेंड भी कर रही है और ऐसा होना तो बनता भी है ना जनाब आखिर ना जाने कब से विजय रश्मिका के सीक्रेट लव की चर्चा साउथ सिनेमा से लेकर बी टाउन गलियारों में हो रही थी तो अब इस पिक्चर ने खोल ही दिया है इनके चोरे छिपे इश्क का राज दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर एक यूजर ने इस फोटो को पोस्ट किया है जिसमें रश्मिका और विजय एक साथ नजर आ रहे हैं.
फोटो में विजय वाइट एंड ब्लू कलर की जैकेट और सिर पर कैप लगाए हुए दिखाई दिए वहीं रश्मिका ब्लू कलर के क्रॉप टॉप और जींस में नजर आई और दोनों ही खाने को एंजॉय करते हुए कैप्चर हुए इसी दौरान की एक और फोटो भी सामने आई है जिसमें रश्मिका अपने खाने को देख एक्साइटेड हो रही हैं इस पिक्चर पर गुड फूड भी लिखा हुआ है साथ ही यहां एक्ट्रेस ने वही आउटफिट पहना हुआ है जो विजय के साथ वाली तस्वीर में पहना था तो इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग अब तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है विजय और रश्मिका एक साथ देखे गए एक दूसरे शख्स ने कहा यह फिलहाल सबसे खुले तौर पर सीक्रेट रिश्तों में से एक है वह जानते हैं कि हम जानते हैं इनके अलावा एक और यूजर ने ये कहा वो इसके बारे में बात नहीं करना चाहते उन्हें इसकी परवाह ही नहीं है कि हम जानते हैं लेकिन वो पब्लिकली सामने भी नहीं आएंगे जहां फैंस ने इनकी रिश्ते को कंफर्म मार लिया है.
तो वहीं दूसरी और रश्मिका और विजय ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है बस उन्होंने छोटी-छोटी हिंट जरूर दी है जिससे फैंस को यकीन हो जाता है कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तो हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू में यह माना था कि वो एक रिलेशनशिप में है विजय ने कहा था मैं 35 साल का हूं आपको लगता है कि मैं सिंगल हो जाऊंगा आपको बता दें कि विजय और रश्मिका मंदाना की नजदीकियां भरने की खबर फिल्म गीता गोविंदम की शूटिंग के दौरान आई थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म भी किया था.
जिसके बाद दोनों डियर कॉमरेड में भी दिखे थे चर्चाएं तो यह भी है कि रश्मिका हर एक त्यौहार पर विजय के घर आती जाती हैं इसके अलावा यह अफवाह भी हैं कि दोनों छुट्टियां भी साथ ही में मनाते हैं हाल ही में ये खबरें भी आई कि विजय रश्मिका शादी करने जा रहे हैं.
दोनों जल्दी सगाई भी करेंगे और दोनों के परिवारों ने रिश्ते के लिए हामी भर दी है मीडिया रिपोर्ट्स में एक सोर्स के हवाले से यह बताया जा चुका है कि कपल की सगाई फरवरी के दूसरे हफ्ते में होगी हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है यह अभी कहा नहीं जा सकता है.