बॉलीवुड एक्टर हुआ धोखे का शिकार, 61 लाख का लगा चुना एक क्लिक पे।

फ्रॉड्स इन दिनों बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं और फ्रॉड करने वालों के तरीके भी और ज्यादा क्रिएटिव हो गए हैं रिसेंटली एक एक्टर के साथ ऐसा फ्रॉड हुआ कि यह सुनकर आप कहेंगे कि इस तरह का कांड करके तो कोई भी फंस सकता है इस एक्टर के साथ ₹61 लाख की ठगी हुई है इस एक्टर का कहना है कि एक दिन इन्हें वॉट्स ऐप पर अननोन नंबर से एक मैसेज आया इस मैसेज में सामने वाले बंदे ने अपने आप को लड़की बताया और कहा कि यह इंस्टा की पोस्ट है मेरी और इस पोस्ट को अगर आप लाइक करोगे तो आपको उसके लिए पैसे मिलेंगे तो इस एक्टर को लगा कि सिर्फ पोस्ट लाइक करनी है और उसका भी रिटर्न में पैसा मिल रहा है तो इजी मनी है।

यही कारण है कि एक्टर ने उस पोस्ट को लाइक किया एक के बाद एक पोस्ट आती जाती थी और एक्टर वह पोस्ट लाइक करता जाता था और जब एक्टर ने कुछ पोस्ट लाइक कर दी तो एक पर्टिकुलर अमाउंट ₹11,000 का इस एक्टर को सामने वाले बंदे ने दिया भी जिससे कि ऑथेंटिसिटी और विश्वास एस्टैब्लिश हो गया इसके बाद एक्टर को और पोस्ट लाइक करने के लिए कहा गया और आगे एक और लालच दिया गया कि अगर आप हमारे साथ पैसा इन्वेस्ट करोगे तो हम आपके इस पैसे को दुगना करके देंगे यानी कि डबल मनी अब क्योंकि विश्वास डेवलप हो गया था और एक्टर को पैसे आ रहे थे कंटिन्यूस सामने वाले से यही कारण है कि एक्टर ने पैसे इन्वेस्ट करना शुरू किया इनिशियली एक्टर ने धीरे-धीरे जब पैसे इन्वेस्ट किए और जब ₹27 लाख इकट्ठे हो गए ।

तो एक्टर ने उन पैसों को विथड्रॉ करने की कोशिश की तो इस पर सामने वाली कंपनी ने कहा कि अभी तो 80% इन्वेस्टमेंट ही हुआ है आपको 20% पैसा और इन्वेस्ट करना पड़ेगा और उसके बाद टैक्स कटेगा और उसके बाद आपको पैसा मिलेगा एक्टर ने बाद में ₹17 लाख और पे किए और उसके बाद जब एक्टर ने वापस अपना पैसा निकलवाना चाहा तो वह पैसा नहीं निकला और सामने वाले लोग ही गायब हो गए ऐसा करते हुए एक्टर ने ₹1 लाख खोए यह एक्टर एक मराठी एक्टर है जिनका नाम है सागर करांडे और सागर करांडे की यह कहानी सुनकर हर कोई हैरान है क्योंकि अब तक सिर्फ लिंक्स आते थे लेकिन इस तरह का किस्सा कभी नहीं सुना कि इंस्टा पोस्ट को लाइक करो और उसका पैसा मिलेगा और उसके थ्रू किसी के साथ फ्रॉड।

Leave a Comment