भूमि पेडनेकर चाहे फिल्में हो या फिर पर्सनल लाइफ हो वह हमेशा बोल्ड सब्जेक्ट्स के लिए वोकल रहती है अपनी आवाज रखती है भूमि पेडनेकर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने बचपन की इनसिक्योरिटीज के बारे में बात की है और बताया कि कैसे स्कूल टाइम में उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर लोग कमेंट्स करते थे.
और इससे उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत हिल गया था भूमि पेडनेकर ने कहा कि स्कूल से निकलने के बाद ही मैं कॉन्फिडेंट फील कर पाई वरना स्कूल में मुझे मेरे कुछ बॉडी पार्ट्स के लिए ट्रोल किया जाता था भूमी ने कहा कि मेरे स्कूल के बच्चे मुझे बिग भूमि कहकर बुलाते थे और तब मुझे बहुत अजीब लगता था यूज टू कॉल मी बिग भूमि ने कहा कि उन्हें तब समझ नहीं थी उन्हें लगता था कि उन्हीं के अंदर कोई गलती है.
लेकिन आगे चलकर उन्होंने सेल्फ लव करना सीखा और उसके बाद से भूमि ने अपने एसेट्स अपने बॉडी पार्ट्स को प्यार करना सीखा कि जो भी शरीर है आपको भगवान ने दिया है और इसे प्यार कीजिए इसके लिए शर्मिंदा मत फील कीजिए सेल्फ लव बॉडी लव सेल्फ इमेज के बारे में भूमी पेडनेकर ने बात की वेल यहां तक तो ठीक है हालांकि पिछले कुछ समय से भूमि पेडनेकर को खुद को लोग ट्रोल कर रहे हैं.
और कह रहे हैं कि भूमि ने अपने चेहरे के साथ छेड़छाड़ करवाई है और उन्होंने कई सर्जरीज करवा के अपना चेहरा बदलवा लिया है पहले की भूमि और अभी की भूमि में काफी बदलाव नजर आता है यही कारण है कि लोगों का कहना है कि भूमि की ये बदले हुए लुक्स सर्जरीज के कारण हैं अब एक तरफ भूमि सेल्फ लव की बात कर रही है और दूसरी तरफ उन्हीं पर सर्जरीज का इल्जाम लग रहा है यह कैसा सेल्फ लव है.