अपनी फिल्मों के लिए अभिषेक बच्चन अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं क्योंकि अभिषेक बच्चन के पिता उनसे भी ज्यादा बिजी है इस उम्र में भी काम कर रहे हैं और बात करें अभिषेक बच्चन की तो पिछले कुछ सालों में उन्होंने जो फिल्में की है वो या तो चली नहीं है और थोड़ी बहुत चली भी है तो वो फिल्में बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज हुई है और अब अभिषेक बच्चन एक बार फिर से हाउसफुल फाइव में काम कर रहे हैं जो कि मल्टी स्टार कास्ट वाली फिल्म है.
यानी कि अभिषेक अपने दम पर फिल्में नहीं चला पाते हैं जबकि अमिताभ बच्चन अपने दम पर आज तक केबीसी जैसा सुपरहिट शो चला रहे हैं अब इसी बीच जो लोग अभिषेक बच्चन को उनकी कमाई के लिए ट्रोल करते हैं उनके लिए अभी जो बात मैं आपको बताने जा रही हूं वो बेहद शॉकिंग होगी चाहे अभिषेक बच्चन फिल्में कम करें लेकिन इस चीज से उनकी कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि अभिषेक बच्चन ने स्मार्ट इन्वेस्टमेंट्स किए हुए हैं.
अभिषेक बच्चन के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी तो है ही लेकिन यह करोड़ों की प्रॉपर्टीज उन्हें लाखों की कमाई पर मंथ देती है अगर बात करें उनकी रेंटल प्रॉपर्टीज की तो अभिषेक बच्चन के पास एक ऐसी क्रीम प्रॉपर्टी है जो उन्हें मंथली 18 लाख की कमाई देती है और हर 5 साल में ये अमाउंट इंक्रीज होगा एक्चुअली अमिताभ बच्चन ने अपने जलसा के पास की जो प्रॉपर्टी है जो उनके दूसरे दो बंगलोज हैं जिनका नाम है.
अमू और वत्स इन दोनों बंगलोज को एसबीआई बैंक को रेंट पर दिया है यह रेंट एग्रीमेंट 15 साल का हुआ है पहले 5 साल ₹1 लाख पर मंथ रेंट मिलेगा उसके बाद यह रेंट बढ़कर 260000 हो जाएगा और अगले 5 साल बाद यह रेंट और बढ़कर ₹ लाख हो जाएगा यानी कि अभिषेक बच्चन ने अगले 15 साल इस स्मार्ट कमाई के तरीके से सिक्योर कर लिए हैं.
यह तो एक प्रॉपर्टी है जिसकी डिटेल सामने आई है अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की जुहू और मुंबई के कई इला में बहुत बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टीज हैं जो रेंट पर चलती है जिनसे उन्हें लाखों रुपए में रेंटल इनकम होती है लेकिन रेंटल इनकम के मामले में भी अगर बाजी किसी ने मारी है तो वह सलमान खान है सलमान खान चाहे रहते हैं एक स्टूडियो अपार्टमेंट में लेकिन खार में उनकी एक ऐसी प्रॉपर्टी है कि एक ही प्रॉपर्टी उन्हें महीने का ₹ करोड़ रेंट देती है.