सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा हाल ही में नए घर के मालिक बने हैं मुंबई में बांध वाला घर बेचकर अर्पिता और आयुष ने 22 करोड़ की कीमत में वर्ली में नया और आलीशान घर खरीदा है बीते दिन अर्पिता ने अपने इस नए घर में आयुष का जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनाया जिसमें पूरा खान खानदान एकजुट हुआ था आज जहां अर्पिता और आयुष अपनी शादीशुदा में बेहद खुश है.
दोनों बच्चों आहिल और आयत से इनकी दुनिया खुशियों से भर गई है तो वहीं एक दौर ऐसा भी था जब आयुष शर्मा को बेरोजगारी के चलते अपने पिता की झाड़ सुननी पड़ी थी जब आयुष ने अपना और अर्पिता का खर्चा उठाने के लिए पापा के सामने डिमांड की थी तब अर्पिता के ससुर ने बेटे को जमकर लताड़ लगाई थी और इस किस्से का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद आयुष शर्मा ने एक इंटरव्यू में किया था.
दरअसल जब आयु शर्मा और अर्पिता ने अपने परिवारों के सामने शादी करने की इच्छा का खुलासा किया था और एक दूसरे के परिवार से मुलाकात की थी तब आयुष से मिलकर खान परिवार तो बेहद खुश हुए थे पहली मुलाकात से ही सलमान ने आयुष को अपनी बहन के लिए परफेक्ट मान लिया था और इस रिश्ते के लिए हंसी खुशी हामी भर दी थी लेकिन आयुष के परिवार ने इस रिश्ते पर बेहद हैरानी जाहिर की थी.
सुपरस्टार सलमान खान की बहन का नाम सुनते ही उन्होंने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया था हालांकि इस इंकार की वजह अर्पिता या खान परिवार नहीं बल्कि खुद आयुष शर्मा ही थे आयुष की बेरोजगारी ही वो वजह थी जिसके चलते उनकी मम्मी पापा खान परिवार की लाडली अर्पिता के साथ अपने बेटे की शादी नहीं करवाना चाहते थे दरअसल जिन दिनों में अर्पिता और आयुष ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.
तब आयुष कुछ खास काम नहीं करते थे ऐसे में जब आयुष ने अपने पेरेंट्स के सामने अपनी शादी को लेकर बात की तो आयुष की बात सुनते ही उनके पेरेंट भड़क उठे थे आयुष के पिता ने तब गुस्से में भड़कते हुए कहा था काम तो कुछ करता नहीं पैसे कमा नहीं रहा शादी भी कर रहा है तो ऐसी लड़की से जिसके पास बहुत पैसा है.
उसका खर्चा कैसे उठाएगा वहीं इसके बाद जब आयुष ने अपने पापा से कहा कि उनका और अर्पिता का खर्चा कुछ समय के लिए उन्हें ही उठाना पड़ेगा तब यह सुनकर आयुष के पिता ने उन्हें जमकर झाड़ लगाई थी और उन्होंने कहा था शादी तूने की प्यार तूने किया तो बिल हम क्यों भरे हालांकि समझाने बुझाने के बाद आयुष के पेरेंट्स इस रिश्ते के लिए राजी हो गए थे आज अर्पिता अपने ससुराल में सभी की लाडली है.
और सास ससुर के साथ प्यार भरा बॉन्ड शेयर करती हैं बता दें कि साल 2014 में अर्पिता और आयुष की शादी हुई थी जिसमें सलमान ने पानी की तरह पैसा बहाया था शादी के 4 साल बाद 2018 में सलमान ने ही आयुष को फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में लॉन्च किया था.