सास के बर्थडे पार्टी में आये रणबीर कपूर ने मीडिया के साथ की बदतमीज़ी तो पब्लिक ने किया ट्रोल..

सोशल मीडिया पर अक्सर हम देखते हैं कि कई बार सेलिब्रिटीज जो हैं वह रूड बिहेवियर कर जाते हैं सामने आने वाले लोगों के साथ और ऐसा ही कुछ कल रणबीर कपूर ने उस वक्त किया जब वह अपनी सास सोनी राजदान की बर्थडे पार्टी से निकल रहे थे आलिया को एस्कर्ट करके वह गाड़ी तक लेकर आ रहे थे इसी दौरान एक पैप बीच में आया रणबीर ने उसको जिस तरीके से हटाया है.

उनका वह बिहेवियर लोगों नेनो नोटिस किया और सोशल मीडिया पर लोगों ने कॉल आउट कर दिया रणबीर कपूर के लिए यह इंसीडेंट काफी डैमेजिंग हो सकता है क्योंकि रणबीर कपूर आने वाले टाइम में हमें भगवान श्री राम का रोल करते नजर आएंगे रामायण फिल्म में और भगवान श्री राम चाहे कितनी ही तकलीफ कितना ही फ्रस्ट्रेशन क्यों ना हो उन्होंने अपने चेहरे पर हमेशा एक स्माइल रखी है और वो काम और कंपोज रहे हैं.

रणबीर कपूर रामायण कर रहे हैं जब से यह खबरें आ रही है तब से रणबीर को लेकर कई ऐसी बातें आई कि रणबीर ने नशा करना छोड़ दिया है वो ड्रिंक नहीं कर रहे हैं वो नॉनवेज नहीं खा रहे हैं रणबीर कपूर बहुत अलग टाइप की लाइफ जी रहे हैं लेकिन कल जो लोगों ने देखा उसे देखकर लोग हैरान रह गए एक्चुअली जिस वक्त आलिया कार में बैठी थी तभी एक पैप कार के गेट के पास खड़ा था.

और क्योंकि आलिया ने थोड़ा नेक से रिवीलिंग ड्रेस पहना था इसीलिए रणबीर कपूर को लगा कि कैमरा के गलत एंगल की वजह से आलिया का ऊप्स मोमेंट हो सकता है तो रणबीर ने उस कैमरा पर्सन को वहां से हटाया लेकिन जो तरीका था हटाने का वो बहुत रूड लगा लोगों को यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने रणबीर कपूर को ट्रोल कर डाला कुछ लोगों ने कहा कि क्लियर नजर आ रहा है कि कैमरा पर्सन कार के गेट के बीच में नहीं आ रहा था.

आलिया ऑलरेडी कार में बैठ चुकी थी रणबीर ने ये जो भी किया वो बेहद रूड था वहीं कई लोगों का कहना था कि रास्ता नहीं मिल रहा था रणबीर और आलिया को कार में बैठने का और इसीलिए रणबीर कपूर को उसे हटाना पड़ा सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि हटाना पड़ा वो ठीक है लेकिन इस तरीके से खींच कर ये लोग पैप्सरा के साथ कैसे होंगे कुछ लोगों नेने तो रणबीर कपूर की इस हरकत को उनके पिता ऋषि कपूर साहब से भी कंपेयर कर दिया और कहा कि ऋषि कपूर साहब भी मीडिया पर भड़क जाते थे थप्पड़ तक जड़ देते थे वो कैमरा पसंस को और रणबीर में भी कल एक थोड़ी बहुत वैसी झलक नजर आई.

Leave a Comment